NATIONAL : रायगढ़ में RPF जवान की हत्या, बहस के बाद साथी ने सर्विस रिवॉल्वर से एक के बाद एक मारी 4 गोलियां

0
413

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक आरपीएफ जवान की ड्यूटी के दौरान साथी ने गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जाता है कि जवान और साथी के बीच किसी बात को लेकर बहस हुआ था. जिसके बाद उसने गोली मार दी.

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बुधवार सुबह रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) के एक हेड कांस्टेबल की उनके ही एक साथी ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी.अधिकारियों ने बताया कि घटना सुबह करीब 4 बजे रायगढ़ रेलवे स्टेशन पर RPF चौकी पर हुई. शुरुआती जानकारी के मुताबिक हेड कांस्टेबल केएस लादेर ने किसी अनजान बात पर हुई बहस के बाद हेड कांस्टेबल पीके मिश्रा पर अपनी सर्विस पिस्टल से चार राउंड गोलियां चलाईं.

स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) कुलदीप कुमार ने बताया कि मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने कहा कि हत्या के पीछे का मकसद अभी पता नहीं चला है. अधिकारी ने बताया कि घटना के तुरंत बाद, गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (GRP) ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसकी पिस्टल जब्त कर ली.मामला दर्ज कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. अधिकारी ने बताया कि घटना की जांच चल रही है और अग्रिम कार्रवाई जारी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here