ENTERTAINMENT : धर्मेंद्र संग किया बॉलीवुड डेब्यू, हीमैन को यादकर इमोशनल हुए अमिताभ के नाती अगस्त्य

0
187

फिल्म ‘इक्कीस’ में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म है, जो 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी. धर्मेंद्र के बारे में बात करते हुए अगस्त्य भावुक हो गए.

अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा जल्द ही फिल्म ‘इक्कीस’ में नजर आने वाले हैं. उनके साथ अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया लीड रोल में हैं. फिल्म से दोनों बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार हैं. ‘इक्कीस’ धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म है. फिल्म रिलीज से पहले मुंबई में इसका इवेंट हुआ, जिसमें अगस्त्य, हीमैन के बारे में बात करते हुए इमोशनल हो गए.

फिल्म इवेंट में धर्मेंद्र के बारे में बात करते हुए अगस्त्य भावुक दिखे. उन्होंने धर्मेंद्र को लेकर कहा कि उन्होंने हमारे परिवार की चार पीढ़ियों के साथ काम किया है. उन्होंने मेरे परनाना के साथ काम किया है, मेरे नाना के साथ काम किया. फिर मुझे उनके साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने का सौभाग्य मिला. हमारे लिए ये बहुत सम्मान की बात है कि हम उनके साथ काम कर पाए. मुझे बेहद दुख है कि उन्हें इस फिल्म के लिए वो प्यार नहीं मिल पाया, जिसके वो हकदार थे.

इवेंट में अगस्त्य नंदा और सिमर भाटिया के अलावा निर्देशक दिनेश विजान और एक्टर जयदीप अहलावत भी पहुंचे. जयदीप अहलावत ने भी धर्मेंद्र के साथ काम करना बहुत सम्मानजनक बताया. उन्होंने कहा कि फिल्म में धर्मेंद्र ने जो रोल निभाया है, उसे निभाना आसान नहीं था. लेकिन वो जब भी सेट पर आते थे चीजों को आसान बना देते थे. मैंने उनके साथ फिल्म की और ये पल मेरे लिए बहुत खास था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here