NATIOANL : ‘आ जाऊंगा, Love U यार…’ लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में कई व्हाट्सएप चैट और फोटो वायरल, मच गया बवाल

0
431

छत्तीसगढ़ में लेडी DSP कल्पना वर्मा से जुड़े कथित लव ट्रैप केस में व्हाट्सएप चैट और फोटो वायरल होने के बाद बवाल तेज हो गया है. व्यवसायी ने आरोप लगाया कि उससे 2 करोड़ रुपये, गहने और कार ली गई, जबकि होटल को अपने नाम कराने का दबाव भी डाला गया. चैट के स्क्रीनशॉट सबूत में दिए गए हैं. DSP ने आरोपों को झूठा बताया है, पर इस मामले ने पुलिस महकमे में हलचल मचा रखा है.

छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में इन दिनों एक लेडी DSP की खूब चर्चा हो रही है. यह महिला डीएसपी है कल्पना वर्मा. इनके और रायपुर के एक बड़े व्यपारी के बीच कथित लव ट्रैप, पैसों की वसूली और निजी रिश्तों के दुरुपयोग का मामला सुर्खियों में है. खास बात यह है कि दोनों ओर से आरोप और प्रत्यारोप तेज हो चुके हैं, लेकिन अभी तक किसी ने FIR नहीं लिखवाई है.मामला तब और तेज हो गया जब इस केस से जुड़ी कुछ व्हाट्सएप चैट्स, सेल्फी और कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं. इन चैट्स में दिखाई देने वाली कुछ लाइनें इस तरह से है:

रायपुर के कारोबारी ने आरोप लगाया कि डीएसपी कल्पना वर्मा ने पहले दोस्ती बढ़ाई, फिर संबंधों के नाम पर उस पर आर्थिक दबाव बनाना शुरू किया. आरोपों के अनुसार दो करोड़ रुपये से अधिक कैश और कुछ पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर कराए गए. इसके अलावा एक डायमंड रिंग, एक गोल्ड चेन, एक कार और एक होटल की प्रॉपर्टी को डीएसपी के भाई के नाम ट्रांसफर कराने का दबाव तक बनाया गया. शिकायत दर्ज कराने वाले दंपत्ति दीपक और बरखा टंडन का कहना है कि उन्होंने 2021 से जारी इस कथित ब्लैकमेलिंग को काफी झेला, लेकिन बात तब बढ़ गई जब होटल की रजिस्ट्री को लेकर दबाव बनाया गया. व्यवसायी का दावा है कि प्रॉपर्टी को अपने नाम कराने के लिए अधिकारी ने खुद 30 लाख रुपये लगाए थे, ताकि दस्तावेज उनके पक्ष में दिखें. शिकायत के साथ दंपत्ति ने कुछ चैट स्क्रीनशॉट भी पुलिस को दिए हैं, जिन्हें अब सोशल मीडिया पर लोग अपनी-अपनी तरह से शेयर कर रहे हैं.

डीएसपी कल्पना वर्मा की ओर से एक छोटा सा बयान आया. उन्होंने कहा कि सभी आरोप झूठे और दुर्भावनापूर्ण हैं. मैं किसी भी जांच के लिए तैयार हूं. लेकिन इसी बीच एक और बात सामने आई है कि डीएसपी फिलहाल किसी के संपर्क में नहीं हैं. उनका फोन बंद है और पुलिस विभाग के कई अधिकारी भी उनसे बात नहीं कर पा रहे.

जैसे ही व्यवसायी ने खमतराई थाने में शिकायत दर्ज कराई, डीएसपी के भाई ने भी पलटवार किया. उन्होंने दावा किया कि व्यवसायी ही ब्लैकमेल कर रहा है, झूठे स्क्रीनशॉट बनाए गए हैं और राजनीतिक दबाव बनाकर केस में षड्यंत्र किया जा रहा है. अब पुलिस दोनों शिकायतों की जांच कर रही है, पर अभी तक एफआईआर नहीं हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here