NATIONAL : थाना सिटी कोतवाली राजनंदगांव की सराहनीय पहल: गुम हुए 20 मोबाइल फोन बरामद कर धारकों को सौंपे।

0
731


थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा गुम हुए मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए निरंतर की जा रही प्रभावी एवं तकनीकी कार्यवाही के अंतर्गत गुम मोबाइलों की पताशाजी कर उन्हें बरामद किया गया और आज कोतवाली पुलिस द्वारा गुम हुए 20 नग मोबाइल फोन, जिनकी कुल अनुमानित कीमत ₹3,75,000/- है, को बरामद कर संबंधित आवेदकों को विधिवत सुपुर्द किया गया।

ये सभी मोबाइल फोन CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल की सहायता से तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से जिले से, जिले के बाहर सहित अन्य राज्यों से रिकवर किए गए।

यह उपलब्धि आम नागरिकों को राहत पहुंचाने के साथ-साथ पुलिस की तकनीकी दक्षता को भी दर्शाती है।

थाना सिटी कोतवाली द्वारा भविष्य में भी आमजन की सुविधा, सुरक्षा एवं विश्वास को ध्यान में रखते हुए इसी प्रकार आधुनिक तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर कार्यवाही निरंतर जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई गई है।

हेमंत वर्मा, संवाददाता राजनांदगांव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here