SPORTS : KKR से बाहर होंगे मुस्तफिजुर? बांग्लादेश बवाल के बाद BCCI का बड़ा कदम, IPL में खेलने पर संकट

0
938

बांग्लादेश में हुई हिंदू विरोधी घटनाओं और भारी बवाल के बाद से तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान का नाम चर्चा है. उन्हें आईपीएल ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा था, लेकिन अब मुस्तफिजुर के खेलने पर संशय बन गया है. ANI की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मुस्तफिजुर को लेकर केकेआर से बात की है और उनकी जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को टीम में रखने के लिए कहा है. केकेआर और मुस्तफिजुर का देश में काफी विरोध हुआ. उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व सदस्य संगीत सोम ने भी आपत्ति जताई थी.

KKR प्रबंधन के लिए यह स्थिति असहज मानी जा रही है. एक ओर टीम IPL की तैयारियों में जुटी है, वहीं दूसरी ओर इस विवाद ने फ्रेंचाइजी को सफाई देने की स्थिति में ला खड़ा किया है. अब सभी की नजर इस बात पर टिकी है कि KKR मुस्तफिजुर रहमान को लेकर क्या अंतिम फैसला लेती है और क्या टीम वास्तव में किसी नए खिलाड़ी को शामिल करती है. इससे पहले KKR के मालिक शाहरुख खान के खिलाफ भी देश के कई लोगों ने बयान दिया है. उन्हें भी लोगों ने मुस्तफिजुर रहमान को खरीदे जाने पर निशाने पर लिया था.IPL और संवेदनशील मुद्दे

यह पहली बार नहीं है जब IPL में किसी खिलाड़ी को लेकर राजनीतिक या सामाजिक विवाद खड़ा हुआ हो. अक्सर ऐसे मामलों में क्रिकेट और राजनीति के टकराव की बहस तेज हो जाती है. इस बार भी खेल से जुड़े फैसले को सामाजिक घटनाओं से जोड़कर देखा जा रहा है, जिससे लीग की निष्पक्षता और खिलाड़ियों की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं.

दीपू चंद्र दास की हत्या

बांग्लादेश में दीपू चंद्र दास नाम के हिंदू आदमी की हत्या कर दी गई थी. उसके ऊपर ईशा निंदा का झूठा आरोप लगाया गया था. इस वजह से उसे लोगों ने मारकर पेड़ पर लटका कर हजार लोगों के सामने जला दिया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here