NATIONAL : ‘वर्दी वाली मां’ ने लुटाया लाड-प्यार… छापा पड़ा तो भाग निकले मां-बाप, बेड पर रोता हुआ मिला नवजात, लेडी पुलिस अफसर ने पिलाया दूध

0
481

पुलिस की वर्दी के पीछे भी एक संवेदनशील इंसान होता है और यह तब साबित हुआ जब दतिया पुलिस की एक टीम अवैध शराब की तलाश में कंजर डेरों पर पहुंची. यहां पुलिस को शराब तो नहीं मिली, लेकिन एक ऐसा मासूम मिला जिसे उसकी मां डर के मारे अकेला छोड़कर भाग गई थी.पुलिस की वर्दी के अंदर भी एक इंसान होता है. खासकर महिला पुलिस अधिकारी के दिल बहुत संवेदनशील होते हैं. मध्य प्रदेश के दतिया में कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जब वर्दी वा मां को भी एक मासूम पर ममता आ गई.

दरअसल, फुलरा गांव में अवैध शराब की सूचना पर चिरुला थाना पुलिस और आबकारी विभाग की टीम कंजर डेरा पहुंची तो वहां मौजूद महिला और पुरुष तो भाग गए, लेकिन डेरा पर पुलिस को कुछ बच्चे मिले. इन बच्चों में रोता बिलखता एक मासूम भी मिला.मासूम को देखकर पुलिस की टीम में शामिल महिला पुलिस अधिकारी आकांक्षा जैन के अंदर की ममता जाग उठी. SDOP आकांक्षा जैन ने बच्चे को गोद में लेकर दुलार किया, फिर बच्चे को बोतल से दूध पिलाया और गर्म कपड़े पहनाए. वर्दी में एक अधिकारी को इस तरह बच्चे की देखभाल करते देख वहां मौजूद स्टाफ और ग्रामीण भी भावुक हो उठे.

SDOP का बच्चे को प्यार-दुलार लुटाने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो 25 जनवरी का बताया जा रहा है. लोग ‘वर्दी वाली मां’ कहकर आकांक्षा जैन की तारीफ कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here