PUNJAB : पापा ने नहीं दिलाया पतंग का मांझा, 11 साल के मासूम ने फांसी लगाकर दे दी जान

0
122

फगवाड़ा के पंचहट गांव में बुधवार को एक बेहद दुखद घटना सामने आई, जहां 11 वर्षीय बच्चे ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस के अनुसार, पतंग उड़ाने के लिए मांझा खरीदने की मांग पिता द्वारा ठुकराए जाने से बच्चा नाराज हो गया था.पंजाब में फगवाड़ा जिले के पंचहट गांव में बुधवार को एक मासूम की मौत की खबर ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया. 11 साल के बच्चे ने अपने ही घर में कथित तौर पर फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस ने बताया कि यह घटना उस समय हुई, जब परिवार घर में बड़े बेटे का जन्मदिन मनाने की तैयारी कर रहा था.

पंचहट गांव पुलिस पोस्ट के इंचार्ज गुरदीप सिंह ने बताया कि मृतक,जर्नैल सिंह का छोटा बेटा था. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बच्चे ने अपने पिता से पतंग उड़ाने के लिए मांझा खरीदने के लिए पैसे मांगे थे. पिता ने मना कर दिया उसे फिलहाल पढ़ाई पर ध्यान देने और कमरे में जाकर पढ़ने के लिए कहा. इस बात से बच्चा नाराज हो गया और कुछ समय बाद उसने कथित तौर पर आत्मघाती कदम उठा लिया.

घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में अफरा-तफरी मच गई. परिवार के सदस्य तुरंत बच्चे को नीचे उतारकर अस्पताल ले जाने की कोशिश करने लगे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.इस घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here