Saturday, January 31, 2026
Home Blog

BUSINESS : सोने की कीमतों में तूफानी तेजी; चांदी 4 लाख के पार, जानें आपके शहर में आज कितना बढ़ गया रेट

0

घरेलू फ्यूचर मार्केट में सोने की कीमतों में 29 जनवरी को तूफानी तेजी देखने को मिल रही है. MCX पर एक्सपायरी वाला गोल्ड फ्यूचर वायदा गुरुवार को 1,69,882 रुपये (प्रति 10 ग्राम) पर ओपन हुआ.

Gold Price Today: घरेलू फ्यूचर मार्केट में सोने की कीमतों में गुरुवार, 29 जनवरी को तूफानी तेजी देखने को मिल रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 5 फरवरी, 2026 का एक्सपायरी वाला गोल्ड फ्यूचर वायदा गुरुवार को 1,69,882 रुपये (प्रति 10 ग्राम) पर ओपन हुआ. इसके आखिरी कारोबारी दिन एमसीएक्स पर सोना 1,65,915 रुपये पर ट्रेड करते हुए बंद हुआ था.

29 जनवरी की सुबह 10:00 बजे, एमसीएक्स पर 5 फरवरी का एक्सपायरी वाला गोल्ड 1,80,300 रुपए पर ट्रेड कर रहा था. जो कि पिछले दिन की बंद कीमत से लगभग 14,300 रुपये की तेजी दिखाता है. एमसीएक्स गोल्ड शुरुआती कारोबार में 1,80,501 रुपए के हाई लेवल पर पहुंचा था.

Show Quick Read
Key points generated by AI, verified by newsroom
एमसीएक्स पर 5 मार्च 2026 का एक्सपायरी वाला सिल्वर 4,04,879 रुपये (प्रति किलो) पर ट्रेड कर रहा था. जो कि पिछले दिन की बंद कीमत से लगभग 19,500 रुपये की तेजी दिखाता है. एमसीएक्स सिल्वर शुरुआती कारोबार में 4,07,456 रुपये के हाई लेवल पर पहुंचा था. आइए जानते हैं कि आज आपके शहर में सोना और चांदी का ताजा भाव क्या है?

आपके शहर में सोने का भाव (गुड रिटर्न के अनुसार)

दिल्ली में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)

24 कैरेट – 1,79,000 रुपए
22 कैरेट – 1,64,100 रुपए
18 कैरेट – 1,34,290 रुपए

मुंबई में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)

24 कैरेट – 1,78,850 रुपए
22 कैरेट – 1,63,950 रुपए
18 कैरेट – 1,34,140 रुपए

चेन्नई में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)

24 कैरेट – 1,83,280 रुपए
22 कैरेट – 1,68,000 रुपए
18 कैरेट – 1,39,000 रुपए

कोलकाता में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)

24 कैरेट – 1,78,850 रुपए
22 कैरेट – 1,63,950 रुपए
18 कैरेट – 1,34,140 रुपए

अहमदाबाद में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)

24 कैरेट – 1,78,900 रुपए
22 कैरेट – 1,64,000 रुपए
18 कैरेट – 1,34,190 रुपए

लखनऊ में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)

24 कैरेट – 1,79,000 रुपए
22 कैरेट – 1,64,100 रुपए
18 कैरेट – 1,34,290 रुपए

पटना में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)

24 कैरेट – 1,78,900 रुपए
22 कैरेट – 1,64,000 रुपए
18 कैरेट – 1,34,190 रुपए

हैदराबाद में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)

24 कैरेट – 1,78,850 रुपए
22 कैरेट – 1,63,950 रुपए
18 कैरेट – 1,34,140 रुपए

गुरुवार के कारोबारी दिन सोने-चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. अगर आज आप इन बहुमूल्य धातुओं की खरीदारी का प्लान बना रहे हैं, तो अपने शहर के ताजा भाव जरूर जान लेना चाहिए.

ENTERTAINMENT : ‘तुझे घुमा-घुमाकर मारूंगी’ बोलीं अनुपमा, शो देखकर बोले फैन्स, कान से खून निकालोगी क्या?

अनुपमा टीवी सीरियल में कई ट्विस्ट आने वाले हैं. सोशल मीडिया पर शो की कई क्लिप्स वायरल हो रही हैं. यूजर्स अनुपमा के एक डायलॉग के लिए मेकर्स को ट्रोल कर रहे हैं. आइए देखते हैं कि अनुपमा मेकर्स ने ऐसा क्या कर दिया कि यूजर्स ने अपना माथा पीट रहे हैं.

अनुपमा टेलीविजन का लोकप्रिय सीरियल है. 2020 में शुरू हुआ ये शो आज तक दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है. अब अनुपमा में एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाले हैं, जिससे शो की टीआरपी में उछाल देखने को मिल सकता है. लेकिन उससे पहले रुपाली गांगुली का एक मोनोलॉग सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसके लिए मेकर्स को काफी ट्रोल किया जा रहा है.

इंटरनेट पर अनुपमा सीरियल के कई क्लिप वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में अनुपमा का किरदार निभाने वाली रुपाली गांगुली दमदार डायलॉग बोलती दिख रही हैं. वो कहती हैं कि मारूंगी. तुझे बालों से पकड़ के, चोटी से घसीटते हुए बीच बाजार लाकर तुझे मारूंगी. तुझे घुमा-घुमाकर मारूंगी. गिरा-गिराकर मारूंगी. दौड़ा-दौड़ाकर मारूंगी. भगा-भगाकर मारूंगी. जूता भिगोकर मारूंगी. सैंडिल तोड़कर मारूंगी. सारी लिहाज छोड़कर मारूंगी. दोनों हाथों से मारूंगी, हाथ थक गए तो लातों से मारूंगी. और पैर थक गए तो बातों से मारूंगी. इतना मारूंगी, इतना मारूंगी कि दर्द भी कंफ्यूज हो जाएगा कि किस किस हड्डी पर किस किस चोट पर ध्यान दूं.

कई फैन्स रुपाली गांगुली के मोनोलॉग की तारीफ कर रहे हैं. कुछ ने सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग शुरू कर दी है. एक यूजर ने कहा कि ये डायलॉग खत्म क्यों नहीं हो रहा है. दूसरे ने लिखा कि बस करो कान से खून निकालोगी क्या. अन्य यूजर ने कहा कि इतना सुनकर सामने वाला वैसे ही मर जाएगा. एक ने लिखा कि ये धमकी खत्म क्यों नहीं हो रही है. कई लोगों ने मजाक उड़ाते हुए कहा कि इस डायलॉग में कितनी बार मारूंगी है. अब तो हम ही कंफ्यूज हो गए.

अनुपमा की टीआरपी की बात करें, तो नागिन 7 टेलीकास्ट होने के बाद शो की टीआरपी पर बड़ा असर पड़ा है. रुपाली गांगुली का शो जहां सालों से नंबर वन बना हुआ था, अब वो दूसरे या तीसरे पायदान पर होता है. साल के पहले महीने की टीआरपी में अनुपमा नंबर वन पोजिशन हासिल करने में असफल रहा है.टीआरपी उठाने के लिए मेकर्स शो में नए ट्विस्ट डालने की कोशिश कर रहे हैं. देखना होगा कि हैं कि छोटे बदलावों से अनुपमा मेकर्स छोटे पर्दे के परिवारों को कितना लुभा पाते हैं.

NATIONAL : तीन बच्चों संग पति-पत्नी ने जहर खाया जहर, दंपति की मौत, बच्चे खतरे से बाहर

0

ग्रेटर नोएडा में पति पत्नी ने अपने तीन बच्चों के साथ जहर खाकर खुदकुशी कर ली. इस घटना में पति पत्नी की मौत हो गई, जबकि तीनों बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. घटना इकोटेक 3 थाना क्षेत्र के सदुल्लापुर गांव की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से खुदखुशी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पति पत्नी ने अपने तीन बच्चों के साथ जहर खा लिया. इस दर्दनाक घटना में पति और पत्नी की मौत हो गई, जबकि तीनों बच्चों को समय रहते अस्पताल पहुंचा दिया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

यह मामला ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक 3 क्षेत्र के सदुल्लापुर गांव का है. घटना की जानकारी सामने आने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. आसपास के लोग मौके पर जुट गए और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया. जानकारी के अनुसार, पारिवारिक कारणों के चलते पूरे परिवार ने जहर खाया था. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि आत्महत्या जैसा कदम उठाने के पीछे कौन से हालात थे. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घर का मुआयना किया और जरूरी जानकारी जुटाई. इसके बाद पति पत्नी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. वहीं जहर खाने वाले तीनों बच्चों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है. डॉक्टरों के अनुसार तीनों बच्चों की हालत फिलहाल स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं.

पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है. परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि परिवार ने यह कदम क्यों उठाया. इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. लोग इस बात से हैरान हैं कि आखिर ऐसा कौन सा पारिवारिक दबाव था, जिसने पति पत्नी को इतना बड़ा फैसला लेने पर मजबूर कर दिया. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही स्थिति पूरी तरह साफ हो पाएगी.

नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)

ENTERTAINMENT : ‘दीपिका-रणवीर’ का जादू, बेस्ट फ्रेंड की शादी में दिखाया स्टाइलिश अंदाज…

रणवीर सिंह और दीपिका न्यूयॉर्क में अपने बेस्ट फ्रेंड की शादी में शिरकत की. बॉलीवुड के सबसे स्टाइलिश कपल की फोटो इस समय सोशल मीडिया वायरल है. दोनों का अंदाज देखने लायक है.बॉलीवुड के गलियारों से लेकर सोशल मीडिया की फीड तक जब भी बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की जोड़ी सामने आती हैं तो लोग दोनों को देखे बिना आगे नहीं बढ़ते. हाल ही में इस पावर कपल ने न्यूयॉर्क में दीपिका की बेस्ट फ्रेंड की शादी में शिरकत की, जिसकी अनदेखी तस्वीरें अब इंटरनेट पर वायरल है.

दरअसल जनवरी की शुरुआत में क्लिक की गई ये फोटो सिर्फ स्टाइल ही नहीं, बल्कि उस बॉन्डिंग की भी गवाही दे रही हैं जो इन्हें ‘कपल गोल्स’ की लिस्ट में सबसे ऊपर रखती है. दोनों हर फ्रेम में जान डाल देते हैं।सभी जानते हैं कि रणवीर सिंह अपने सतरंगी फैशन सेंस के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस बार उनका अंदाज जितना क्लासी था उतना ही मजेदार भी. उन्होंने मिडनाइट ब्लू कलर का वेलवेट सूट चुना, जो उन पर खूब फब रहा था. इसके साथ उन्होंने मैचिंग वेस्टकोट और अपनी सिग्नेचर स्टाइल वाली लेयर्ड चेन पहनी थी. उनके लुक में लाल रंग के सनग्लासेस और सलीके से ट्रिम की गई दाढ़ी. रेट्रो और मॉडर्न का परफेक्ट कॉम्बिनेशन लगता है.

एक तरफ जहां रणवीर अपनी एनर्जी बिखेर रहे थे, वहीं दीपिका पादुकोण ने अपनी ग्रेस और एलिगेंस से सबका ध्यान खींचा. दीपिका ने गहरे बैंगनी (पर्पल) रंग की एक बेहद खूबसूरत प्रिंटेड साड़ी पहनी थी. उन्होंने अपने बालों को एक लो बन में बांधा था, जो उनके फीचर्स को और भी शार्प दिखा रहा था. नेकलेस की बात करें तो उन्होंने गले में एक भारी स्टेटमेंट चोकर, हाथों में चूड़ियां और छोटी अंगूठियों के साथ अपने लुक को पूरा किया.

इन फोटो की सबसे प्यारी बात यह है कि दोनों के स्टाइल बिल्कुल अलग होने के बावजूद एक-दूसरे के साथ बहुत अच्छे लग रहे थे. जहां रणवीर का फैशन थोड़ा बोल्ड और एक्सपेरिमेंटल था, वहीं दीपिका पूरी तरह ट्रेडिशनल में दिख रही थीं. न्यूयॉर्क के उस वेन्यू के बैकग्राउंड में वूडन वाले विंटेज इंटीरियर में यह कपल किसी फिल्म के सीन जैसा लग रहा था. दोस्तों की महफिल में दोनों ने खूब मस्ती की और तस्वीरों में उनका यह असली और बेबाक अंदाज साफ नजर आ रहा है.

NATIONAL : ओबेरॉय पैलेस की मिट्टी से निकला खजाना! बारिश की बूंदें पड़ीं तो चमक उठे 500 साल पुराने सोने के सिक्के, लूटने के लिए उमड़ पड़ा पूरा गांव

0

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां बारिश की बूंदों ने मिट्टी में दबे ‘खजाने’ को बाहर निकाल दिया. राजगढ़ गांव में 500 साल पुराने सोने के सिक्के मिलने की खबर जैसे ही फैली, पूरा गांव रातों-रात खुदाई में जुट गया.

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से एक अविश्वसनीय घटना सामने आई है. द ओबेरॉय राजगढ़ पैलेस के पास चल रहे निर्माण कार्य की मिट्टी में अचानक सोने के सिक्के मिलने लगे. बारिश की बूंदें पड़ते ही मिट्टी में दबे सिक्के चमकने लगे, जिसके बाद ग्रामीणों ने रातो-रात खुदाई शुरू कर दी. जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. ग्रामीणों का मानना है कि खुदाई के दौरान उन्हें 500 साल पुराने सोने के सिक्के मिले, जिनके कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं.

जानकारी के अनुसार, बमीठा थाना इलाके के राजगढ़ गांव में पुराने खजाने के मिलने की खबर हवा की तरह फैल गई. देखते ही देखते खुदाई के लिए ग्रामीणों का मेला लग गया. सभी मिट्टी खोदते रहे और अपनी किस्मत आजमाते रहे.बताया जा रहा है कि राजगढ़ किले के पास ओबेरॉय पैलेस के स्टाफ क्वार्टर बनाए जा रहे हैं. वहां मिट्टी की खुदाई हो रही थी और मलबा बाहर फेंका जा रहा था.

इसी में किसी को वहां 500 वर्ष पुराना सोने का सिक्का मिल गया. इससे ग्रामीणों को लगा कि यहां सोने के सिक्के बिखरे पड़े हैं. फिर क्या था, ग्रामीणों ने एकजुट होकर हाथों से मिट्टी खोदना शुरू कर दिया. सरपंच रमेश प्रसाद बिल्ला ने बताया कि बसंत पंचमी के मेले में आने वाले करीब एक से डेढ़ लाख श्रद्धालुओं के मद्देनजर गांव की जमीन समतल कराई गई थी. इसके लिए एक ट्रॉली काली मिट्टी मंगाई गई थी, जो गांव की निवासी लक्ष्मी घोषी के बलग में डाली गई. बाद में जेसीबी से उसे समतल करवाया गया.

इसी बीच, एक दिन बारिश हुई तो एक लक्ष्मी की लड़की की नजर मिट्टी में उभरकर सामने आए सोने के सिक्कों पर पड़ी. इसके बाद खबर धीरे-धीरे फैली और मजमा लग गया. सरपंच ने पूछा तो ग्रामीणों ने झूठ बोला कि सोने की कील गिर गई है, इसलिए ढूंढ रहे हैं. इस पर सरपंच मिट्टी समतल कर दो, यह कहकर चला गए. बाद में पता चला कि वहां खोजबीन में जुटे किसी ग्रामीण को 30, किसी को 40, किसी को 10-15 पुराने सिक्के मिले. हालांकि, अभी किसी का नाम नहीं पता है. धीरे-धीरे लोगों के नाम पता चल जाएंगे.

बता दें कि MP सरकार ने राजगढ़ पैलेस को 5 स्टार होटल के रूप में संचालित करने के लिए ओबेरॉय समूह को लीज पर दिया गया है. द ओबेरॉय राजगढ़ पैलेस चंद्रनगर के पास मानगढ़ और मनियागढ़ की पहाड़ियों के मध्य हर-भरे बगीचों के बीच स्थित है.

बुदेंला राजवंश का निर्मित 350 साल पुराना यह महल भारतीय स्थापत्य और पारम्परिक बुंदेलखंड की विशेषताओं का मिश्रण है. द ओबेरॉय समूह द्वारा विकसित राजगढ़ पैलेस होटल में महलनुमा रेस्टोरेंट, भव्य बैंक्वेट हॉल सहित 66 भव्य कक्ष हैं. यह कॉर्पोरेट आयोजनों, डेस्टीनेशन वेंडिग्स, सामाजिक समारोह आदि के लिए बुक किया जाता है.

PUNJAB : पापा ने नहीं दिलाया पतंग का मांझा, 11 साल के मासूम ने फांसी लगाकर दे दी जान

0

फगवाड़ा के पंचहट गांव में बुधवार को एक बेहद दुखद घटना सामने आई, जहां 11 वर्षीय बच्चे ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस के अनुसार, पतंग उड़ाने के लिए मांझा खरीदने की मांग पिता द्वारा ठुकराए जाने से बच्चा नाराज हो गया था.पंजाब में फगवाड़ा जिले के पंचहट गांव में बुधवार को एक मासूम की मौत की खबर ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया. 11 साल के बच्चे ने अपने ही घर में कथित तौर पर फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस ने बताया कि यह घटना उस समय हुई, जब परिवार घर में बड़े बेटे का जन्मदिन मनाने की तैयारी कर रहा था.

पंचहट गांव पुलिस पोस्ट के इंचार्ज गुरदीप सिंह ने बताया कि मृतक,जर्नैल सिंह का छोटा बेटा था. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बच्चे ने अपने पिता से पतंग उड़ाने के लिए मांझा खरीदने के लिए पैसे मांगे थे. पिता ने मना कर दिया उसे फिलहाल पढ़ाई पर ध्यान देने और कमरे में जाकर पढ़ने के लिए कहा. इस बात से बच्चा नाराज हो गया और कुछ समय बाद उसने कथित तौर पर आत्मघाती कदम उठा लिया.

घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में अफरा-तफरी मच गई. परिवार के सदस्य तुरंत बच्चे को नीचे उतारकर अस्पताल ले जाने की कोशिश करने लगे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.इस घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई.

UP : भांजे से पत्नी के अवैध संबंध… पति को भनक लगी तो किया विरोध, महिला ने चारपाई पर रेत दिया गला

0

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक महिला का अफेयर उसके भांजे के साथ चल रहा था. पति को जब इस बारे में पता चल गया तो उसने विरोध किया. इसी के चलते उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.यूपी के शाहजहांपुर में पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. आरोप है कि महिला के उसके भांजे के साथ अवैध संबंध थे. पति को इस बारे में भनक लग गई थी. वह विरोध कर रहा था. इसी के चलते महिला ने पति की हत्या की साजिश रच डाली.

यह घटना पुवाया क्षेत्र के भटपुरा चंटू गांव की है. यहां रहने वाले 30 साल के बलराम की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप बलराम की पत्नी पूजा और उसके प्रेमी आदेश पर लगा है. मृतक के भाई राजू ने पुलिस से की गई शिकायत में कहा है कि बलराम की पत्नी पूजा के उसके भांजे के साथ अवैध संबंध थे. बलराम इसका विरोध कर रहा था.इसी से नाराज पूजा ने अपने भांजे और उसके दो अन्य साथियों के साथ मिलकर पति को चारपाई पर दबोच लिया और गला रेत दिया. सुबह खून से लथपथ लाश बिस्तर पर मिली. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू की.

पुलिस ने आरोपी पत्नी को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. मृतक के भाई राजू ने कहा कि हम सुबह घर पहुंचे तो अपने भाई से कहा कि काम पर नहीं चलोगे, लेकिन वह नहीं उठा. मैंने आवाज देकर कि पूछा क्या हो गया, जब पास जाकर देखा तो पता चला. इन लोगों ने मिलकर मेरे भाई को मार दिया.

एसपी ग्रामीण दीक्षा भवरे ने कहा कि सुबह 7:30 बजे सूचना मिली कि पत्नी ने पति की हत्या कर दी है. पुलिस मौके पर पहुंची तो पत्नी बैठी हुई थी. मृतक बलराम के परिवार के लोगों से जानकारी की गई. पत्नी से पूछताछ की गई, तब पता चला कि मृतक का भांजा आदेश उसने दोस्तों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है, वे फरार हैं. तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

ENTERTAINMENT : ‘कछुआ छाप अगरबत्ती है’ अक्षय संग पंगे पर बोले परेश रावल, बताया क्यों हेरा फेरी में हो रही देरी

अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस ने परेश रावल पर कानूनी मुकदमा किया था. इसके बाद डायरेक्टर प्रियदर्शन ने उनसे बात कर उन्हें वापस आने को कहा. अब परेश ने पिक्चर के लेट होने पर बात की है. एक्टर ने बताया कि फिलहाल इसमें कुछ तकनीकी दिक्कतें आ रही हैं.

फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. इसको लेकर अफवाहें चल रही थीं कि ये फिल्म बंद पड़ गई है. पिक्चर के शुरू होने से पहले बाबूराव का किरदार निभाने वाले एक्टर परेश रावल ने पिक्चर को छोड़ दिया था. अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस ने उनपर कानूनी मुकदमा किया. इसके बाद डायरेक्टर प्रियदर्शन ने उनसे बात कर उन्हें वापस आने को कहा था. अब परेश ने पिक्चर के लेट होने पर बात की है. एक्टर ने बताया कि फिलहाल इसमें कुछ तकनीकी दिक्कतें आ रही हैं.

द लावारी शो के साथ हालिया इंटरव्यू में परेश रावल ने फिल्म के रुके होने की सभी अफवाहों को खारिज कर दिया. एक्टर ने कन्फर्म किया कि इस पॉपुलर फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट ‘निश्चित रूप से’ बनेगा. लेकिन साथ ही साफ किया कि देरी का उनसे कोई लेना-देना नहीं है. रावल ने दावा किया कि रुकावट, अक्षय कुमार और फिल्म के मेकर्स के बीच एक ‘तकनीकी मुद्दे’ की वजह से है.

फिल्म पर कानूनी परेशानियों की खबरों को खारिज करते हुए एक्टर ने कहा कि अक्षय के उन पर 25 करोड़ रुपये का मुकदमा करने की रिपोर्ट्स बढ़ा-चढ़ाकर बताई गई हैं. परेश ने कहा, ‘जो बीच में ये सब फैला था कि अक्षय कुमार ने मुझ पर 25 करोड़ का मुकदमा किया है, वो सब ठीक है यार, ये तो कछुआ छाप अगरबत्ती जैसा है.’ रावल ने आगे कहा कि प्रोड्यूसर और अक्षय कुमार के बीच तकनीकी मामला सुलझते ही वे फिल्म करने को तैयार हैं.

अपने आइकॉनिक किरदार बाबूराव गणपतराव आप्टे के बारे में परेश रावल ने बात की. उन्होंने साफ किया कि बाबू राव के बिना हेरा फेरी 3 नहीं चलेगी. एक्टर ने कहा कि बिना बाबू राव के फिल्म बनाने की कोशिश ‘विनाश’ होगी. परेश बोले, ‘लेकिन विनम्रता की कीमत पर भी मैं कह रहा हूं कि अगर वे बाबू राव के बिना हेरा फेरी करने का आइडिया लेकर चल रहे हैं, तो ये एक डिजास्टर होगा.’

रावल ने अंत में दोहराया कि मामला उनसे सीधे तौर पर जुड़ा नहीं है. साथ ही उन्होंने भरोसा जताया कि फिल्म जरूर बनेगी. एक्टर ने कहा, ‘अगर दोनों के बीच ये सुलझ गया, तो मैं कागज पर साइन कर दूंगा. ये 100% होगी.’

जानकारी के लिए बता दें कि पहली ‘हेरा फेरी’ फिल्म, मलयालम फिल्म ‘रामजी राव स्पीकिंग’ (1989) पर आधारित थी. ये हिट साबित हुई और भारत की सबसे ज्यादा कोट की जाने वाली कॉमेडी फिल्मों में से एक बनी. इसका सीक्वल ‘फिर हेरा फेरी’ (2006) में आया था, जिसे दिवंगत डायरेक्टर नीरज वोरा ने बनाया था. फिलहाल ‘हेरा फेरी 3’ के बारे में ज्यादा डिटेल्स नहीं पता हैं. लेकिन फैंस ओजी ट्रियो, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल को फिर से एक साथ देखने के लिए उत्साहित हैं.

NATIONAL :’हिम्मतवाले दादा, जिगरवाले दादा…’, शिव सेना के ‘सामना’ में अजित पवार के लिए श्रद्धांजलि लेख

0

बारामती प्लेन क्रैश में डिप्टी सीएम अजित पवार के निधन के बाद ‘सामना’ ने उन्हें साहसी, जिगरवाला नेता बताया. छह बार उपमुख्यमंत्री रहे अजित पवार की राजनीति, संघर्ष और प्रभावशाली नेतृत्व को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई.

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी नेता अजित पवार का बारामती प्लेन क्रैश हादसे में निधन हो गया. आज बारामती के विद्या प्रतिष्ठान श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार हुआ, जिसमें कई सीनियर नेता शामिल हुए है. अजित पवार के निधन के बाद आज यानी 29 फरवरी के ‘सामना’ के अंक में एक एडिटोरियल लिखा गया है, जिसका टाइटल है- हिम्मतवाले दादा! …जिगरवाले दादा!

एडिटोरियल में लिखा गया, “कुछ लोग जन्मजात नेतृत्व गुणों से संपन्न होते हैं. अजित पवार उनमें से एक थे. उन्होंने शरद पवार की छत्रछाया में भी अपने नेतृत्व को साबित किया. लेकिन मृत्यु निर्दयी हो गई और महाराष्ट्र के इस महान और दिलदार नेतृत्व को हमसे छीन लिया.”

“अजित पवार का विमान बारामती में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उनकी मृत्यु की खबर से महाराष्ट्र स्तब्ध रह गया. शोक का पहाड़ न केवल पवार के प्रशंसकों पर, बल्कि पूरे राज्य पर टूट पड़ा. अजित दादा के पैरों में चकरी थी और वे लगातार यात्रा करते रहते थे. अब वे ऐसी यात्रा पर चले गए हैं, जहां से वे कभी वापस नहीं लौटेंगे.”

“अजित पवार का अचानक चले जाना महाराष्ट्र के सामाजिक मामलों, राजनीति और लाखों लोगों के निजी जीवन में एक खालीपन पैदा होने जैसा है. वे शरद पवार के भतीजे के रूप में महाराष्ट्र की राजनीति में आए. उन्होंने पवार जैसे सह्याद्रि की छत्रछाया में रहकर अपना स्थान बनाया और अपनी उपलब्धियों से अपना अनूठा मार्ग प्रशस्त किया. उनकी मौजूदा यात्रा शरद पवार की यात्रा से अलग थी. शरद पवार द्वारा स्थापित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को अजीत दादा ने अपने ‘काका’ की आंखों के सामने चालीस विधायकों के साथ अपने हाथ में लिया और बीजेपी के साथ सरकार में शामिल हो गए. लेकिन शरद पवार और उनके परिवार से उनका नाल जुड़ा रहा, रिश्ते बरकरार रहे.”

“शरद पवार और अजित पवार की पार्टियों ने हाल के नगरपालिका चुनावों में एक साथ चुनाव लड़ा. वे जिला परिषद चुनाव भी एक साथ लड़ने वाले थे. दादा जिला परिषद चुनावों के लिए प्रचार करने बारामती गए थे. लेकिन विमान हादसे में दादा अपने प्रिय बारामती की ही गोद में हमेशा के लिए विलीन हो गए. अजित पवार को शरद पवार कीविरासत मिली. शरद पवार अजित दादा के पीछे खड़े रहे. लेकिन अजीत पवार खुद मेहनती स्वभाव के थे. वे छह बार उप मुख्यमंत्री बने. उन्होंने अपने सार्वजनिक जीवन की शुरुआत काटेवाड़ी के एक साधारण कार्यकर्ता के रूप में की थी.”

“काटेवाड़ी की सहकारी सोसाइटियों से लेकर राज्य सहकारी बैंक, सांसद, विधायक, मंत्री, उप मुख्यमंत्री तक उनका सफर लंबा चला. पृथ्वीराज चव्हाण, विलासराव देशमुख, उद्धव ठाकरे, देवेंद्र फडणवीस, अशोक चव्हाण मुख्यमंत्री के तौर पर आते-जाते रहे, लेकिन अजीत दादा इन सभी के मंत्रिमंडलों में उप मुख्यमंत्री बने रहे. वे एक चतुर राजनीतिज्ञ थे. प्रधानमंत्री मोदी ने खुद उन पर 70 हजार करोड़ रुपए के सिंचाई घोटाले का आरोप लगाया था, लेकिन अजित दादा की चतुराई ऐसी थी कि एक महीने के अंदर ही वे उसी मोदी पार्टी की महाराष्ट्र सरकार में उपमुख्यमंत्री बन गए. एक बार सुबह-सुबह उन्होंने फडणवीस के साथ शपथ ली. वे 35 घंटे के लिए उप मुख्यमंत्री रहे और अपने खिलाफ सभी जांच बंद करने का आदेश जारी करने के बाद स्वगृह लौट आए और उद्धव ठाकरे के मंत्रिमंडल में शामिल हो गए.”

“अजित पवार राजनीति में बहुत बड़े नाम बन गए. फिर भी लोग उन्हें शरद पवार के भतीजे और पवार के खरे वारिस के रूप में जानते थे. अजित पवार ने सत्ता और संपत्ति का भरपूर फायदा उठाया. जब उनके पास मंत्री पद नहीं था, तब भी विपक्ष में बैठकर उन्होंने अपना दबदबा कायम रखा. उन्हें प्रशासन से काम करवाने की कला आती थी. भाषण देते समय वे अक्सर तालियों के लिए बह जाते थे. उन्हें इसके परिणाम भी भुगतने पड़े. लेकिन हाल के वर्षों में उनके व्यवहार और भाषण में संयम देखने को मिला. उनमें एक मंत्री के रूप में फैसला लेने की क्षमता थी. वे फैसला लेकर आजाद हो जाते और उन्हें सफलतापूर्वक लागू भी करते थे.”

पवार राजनीति में एक स्पष्टवादी और कुशल नेता के रूप में प्रसिद्ध थे. उन्हें समय की पाबंदता स्वच्छता और टिप टॉप रहना पसंद था. खोखले वादे करना उनकी कार्यशैली के अनुरूप नहीं था. वे ‘देखते हैं आप वैâसे चुने जाते हैं’ वाली भाषा का प्रयोग करते थे और उसे सच भी कर देते थे. बीजेपी के चक्कर में उन्होंने अपनी पत्नी को अपनी बहन सुप्रिया सुले के खिलाफ लोकसभा चुनाव में उतारा. बारामती की जनता ने उनकी इस योजना को विफल कर दिया. लेकिन बारामती की उसी जनता ने अजित पवार को रिकॉर्ड वोटों से विधानसभा के लिए चुना. अजित पवार वर्तमान राजनीति में एक छत्र की तरह थे.”

“हजारों लोग उस छत्र के नीचे खड़े थे. जब यह छत्र टूटा, तो अजित पवार पर निर्भर लोगों का भविष्य अंधकारमय हो गया. अजित पवार एक ‘दादा’ ही थे. यह दादा युग समय से पहले ही खत्म हो गया. प्रमोद महाजन, गोपीनाथ मुंडे, विलासराव देशमुख, आर. आर. पाटील जैसे प्रतिभाशाली और युवा मंडली महाराष्ट्र और देश की राजनीति से विदा हो गए हैं. ऐसा लगता है मानो महाराष्ट्र की मराठी राजनीति पर किसी की नजर लग गई है.”

“महाराष्ट्र ने एक बार फिर एक सक्षम और सशक्त नेता को खो दिया है. राजनीति में अजित पवार जैसे नेता की अनुपस्थिति से मानो महाराष्ट्र की राजनीति कमजोर, सुस्त और दिशाहीन हो गई है. अजित पवार के नाम और जीवन पर राजनीति करने वाले लोगों का एक बड़ा वर्ग इस समय अनाथ हो गया है. महाराष्ट्र की राजनीति का एक दृढ़ और हिम्मती, जिगरबाज व्यक्तित्व काल के पर्दे के पार चला गया है. अजित पवार की अनगिनत यादें पीछे रह गई हैं.”

NATIONAL : चेन्नई में ट्रिपल मर्डर से सनसनी… यौन उत्पीड़न की कोशिश के बाद पति-पत्नी और मासूम बेटे की हत्या

0

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. बिहार से आए प्रवासी मजदूर, उनकी पत्नी और दो साल के बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी गई. जांच में सामने आया है कि शराब पार्टी के दौरान महिला के साथ यौन उत्पीड़न की कोशिश की गई. विरोध करने पर पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया गया. तीन आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है.

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. बिहार के एक प्रवासी मजदूर, उसकी पत्नी और दो साल के मासूम बेटे की हत्या कर दी गई. इस ट्रिपल मर्डर मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जांच में खुलासा हुआ है कि पहले महिला के साथ यौन उत्पीड़न की कोशिश की गई. विरोध करने पर पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया गया.

एजेंसी के मुताबिक, मृतक बिहार के नालंदा जिले के रहने वाले थे. 24 साल का युवक श्रीपेरंबदूर इलाके में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था. पुलिस जांच में सामने आया है कि युवक अपने परिवार के साथ चेन्नई के तारामणि इलाके में परिचितों के यहां रह रहा था.25 जनवरी की रात कुछ लोग, जो खुद बिहार के ही प्रवासी मजदूर बताए जा रहे हैं, युवक के साथ शराब पी रहे थे. इसी दौरान आरोपियों ने युवक की पत्नी के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न की कोशिश की. जब युवक ने विरोध किया तो आरोपियों ने लोहे की रॉड से उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

- Advertisement -