MAHARASHTRA : 12 साल के बच्चे को लिफ्ट का दरवाजा बंद करने पर शख्स ने जड़े थप्पड़, हाथ पर काटा

0
123

महाराष्ट्र से ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप गुस्से से लाल हो जाएंगे, यहां एक 12 साल के बच्चे को लिफ्ट का दरवाजा बंद करने पर एक व्यक्ति ने थप्पड़ जड़ दिए, देखिए वीडियो

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के अंबरनाथ इलाके से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. यहां एक 12 साल के मासूम बच्चे की एक व्यक्ति ने लिफ्ट में बुरी तरह पिटाई कर दी. इस बच्चे का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने लिफ्ट का दरवाजा बंद कर दिया था. लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे यह पूरी घटना कैद हो गई,. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

यह मामला अंबरनाथ के पालेगांव इलाके में स्थित पटेल्स जिऑन नाम की एक बिल्डिंग का है. यहां रहने वाले शंकरलाल पांडे का बेटा त्यागी पांडे 4 जुलाई की शाम करीब 5 बजे ट्यूशन जाने के लिए घर से निकला था. पांडे परिवार बिल्डिंग की 14वीं मंजिल पर रहता है. त्यागी जब लिफ्ट में बैठा और नीचे जा रहा था, तभी 9वीं मंजिल पर लिफ्ट रुकी. दरवाजा खुलने पर बाहर कोई नहीं दिखा, तो उसने दरवाजा बंद करने के लिए बटन दबाया.

इसी दौरान कैलाश थावानी नाम का एक व्यक्ति लिफ्ट में घुसा और बिना कुछ पूछे या कहे गुस्से में आकर बच्चे को पीटने लगा. उसने बच्चे को कई थप्पड़ मारे और जब बच्चा खुद को बचाने की कोशिश करने लगा तो कैलाश ने उसके हाथ पर दांत से काट लिया. इस पूरी घटना का वीडियो लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है.

घटना के समय लिफ्ट में एक महिला हाउसकीपिंग स्टाफ भी मौजूद थी. उसने बीच-बचाव करते हुए लिफ्ट को ग्राउंड फ्लोर पर रोका और बच्चे को बाहर निकाला. लेकिन आरोपी वहीं नहीं रुका. लॉबी में भी उसने फिर से त्यागी को मारा. इस घटना के बाद त्यागी की मां ने शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला तो दर्ज किया, लेकिन पांडे परिवार इस कार्रवाई से नाराज है. वे आरोपी के खिलाफ सख्त सजा की मांग कर रहे हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here