क्राइम, सस्पेंस और ड्रामा पसंद है तो नेटफ्लिक्स पर आई ये सीरीज बिल्कुल मिस ना करें. ये दर्शकों को इतनी पसंद आ रही है कि हर जगह सिर्फ इसके ही चर्चे हो रहे हैं.नेटफ्लिक्स पर हाल ही में एक सीरीज आई है जिसकी खूब चर्चा हो रही है. ये एक सस्पेंस, क्राइम और थ्रिलर सीरीज है जो कुछ ऐसा बताती है जिसके बारे में आपने कभी शायद ही सोचा हो. यही वजह है कि ये दर्शकों को खूब पसंद आ रही है और कई देशों में टॉप पर ट्रेंड कर रही है.

हम बात कर रहे हैं हॉलीवुड सीरीज ‘एडोलसेंस’ की जो 13 मार्च से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. 4 एपिसोड्स की इस सीरीज में कुछ ऐसा है जिसकी वजह से ये 91 देशों में ट्रेंड कर रही है. 13 साल के लड़के के क्राइम की कहानी कहती ये सीरीज हर मां-बाप को पेरेंटिंग को लेकर बड़ी सीख देती है.
क्या है ‘एडोलसेंस’ की कहानी?
‘एडोलसेंस’ की कहानी किसी सच्ची घटना पर बेस्ड नहीं है. ये सीरीज एक फैमिली की कहानी दिखाती है जिसकी दुनिया तब उजड़ जाती है जब उनके बच्चे जैमी मिलर पर अपनी क्लासमेट के मर्डर का आरोप लगता है. ऐसे में उनके 13 साल के बेटे को पुलिस गिरफ्तार करके ले जाती है. सीरीज में जैमी की फैमिली से लेकर क्राइम की इनवेस्टीगेशन कर रहे डिटेक्टिव तक इस मर्डर के असल जिम्मेदार को तलाश करने में लगे रहते हैं. वे जानना चाहते हैं कि आखिर ऐसा क्यों हुआ और क्या इसे रोका जा सकता था?

