BIHAR : बिहार में 3 कमरे के घर में आया 3.77 करोड़ का बिल! बिजली उपभोक्ता के उड़ गए होश

0
120

औरंगाबाद के ममरेजपुर गांव के दीपक कुमार ने मार्च माह में दो माह का बकाया 243 रुपये बिजली का बिल जमा कराया था. 17 अप्रैल को बिजली विभाग ने उसे 3 करोड़ से ज्यादा का बिजली बिल थमा दिया.

बिहार के औरंगाबाद जिले के दाउदनगर के मनार पंचायत के ममरेजपुर गांव से बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां बिजली विभाग ने एक उपभोक्ता को 3 करोड़ 7 लाख 77 हजार 431 रुपए का बिल थमा दिया गया. बिजली का इतना बिल देखकर उपभोक्ता दीपक कुमार परेशान है.

दीपक ने बताया कि साल 2021 में बिजली विभाग ने उनके घर में नया मीटर लगाया था और तबसे वे लगातार बिल भी भरते आ रहे हैं. बीते मार्च माह में उन्होंने दो माह का बकाया 243 रुपये भी जमा कराया था. मगर 17 अप्रैल को विभाग के द्वारा भेजे गए मीटर रीडर विवेक कुमार ने घर के बाहर लगे मीटर को देखा और इतने का बिल थमा दिया.

दीपक ने बताया कि जब उनके पिता ने इसका विरोध किया तो बिल को सही करके दुबारा भेजे जाने की बात कही. लेकिन अब तक कोई संशोधित बिल नहीं भेजा गया है. न ही किसी प्रकार की पावती या स्पष्टीकरण दिया गया है. समस्या जस की तस बनी हुई है. उन्होंने बताया कि उनका तीन कमरे का घर है और बिजली विभाग को हमेशा बिल का भुगतान किया जाता रहा है, तो फिर इतना बिल कैसे आया. कही न कही झोल है.

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस तरह की गड़बड़ियां पहले भी हुई हैं. मीडर रीडर अक्सर समझौते के नाम पर लोगों से पैसे वसूलते हैं. लोगों ने मामले की उच्चस्तरीय जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में जब बिजली विभाग के कनीय अभियंता मनोज कुमार से बात की गई तो उन्होंने इसे तकनीकी भूल बताया और शीघ्र ही बिल सुधार की बात कही. उन्होंने कहा कि उपभोक्ता को इसको लेकर पैनिक होने की जरूरत नही है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here