ALWAR : खंडहर में चारे में दबा मिला 5 साल का मासूम का शव, मां ने चाचा पर लगाया हत्या का आरोप

0
113

अलवर जिले के मुंडावर में 5 साल के बच्चे का शव एक खंडहर मकान में चारे के ढेर से मिला. बच्चे के सिर पर चोट के निशान हैं. 19 जुलाई से लापता बच्चे की मां ने उसके चाचा पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस जांच में जुटी है और परिजनों से पूछताछ कर रही है.

राजस्थान में अलवर के खैरथल जिले के मुंडावर में एक 5 साल के बच्चे की हत्या का मामला सामने आया है. बालक का शव गांव के खंडहर मकान में चारे के ढेर में पड़ा हुआ मिला. बच्चे के सिर और हाथ पर चोट के निशान मिले हैं. बच्चे की मां ने उसके चाचा पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. 19 जुलाई को दोपहर के समय खेलते समय अचानक बच्चा लापता हो गया था.

खैरथल तिजारा जिले के मुंडावर थाना थाना अंतर्गत सराय गांव में बीती देर रात उस समय हड़कंप मच गया. जब शनिवार दोपहर से लापता एक 5 वर्षीय लोकेश पुत्र बिंटू का शव गांव के पास ही एक पुरानी खंडहर हवेली स्थित चारे के ढेर में मिला. लोकेश के सिर पर गहरी चोट के निशान मिले हैं, जिससे साफ है की हत्या के बाद शव को खंडहर में फेंका गया है.

परिजनों ने बताया कि 19 जुलाई को लोकेश दोपहर करीब 1 बजे घर से लापता हो गया. वह गांव के बच्चों के साथ खेल रहा था. लोकेश के परिजनों ने उसको ढूंढने के लिए गांव वालों की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू किया. रातभर चले इस सर्च अभियान में देर रात खंडहर हवेली से बच्चे का शव बरामद हुआ. शव की स्थिति देखकर ग्रामीणों और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलते ही मुंडावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को मुंडावर सीएचसी भिजवाया गया.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here