MAHARASHTRA : MP जा रही बस बुलढाणा में ट्रैक्टर से टकराई, हादसे 4 लोगों की मौत, 15 से ज्यादा घायल

0
93

महाराष्ट्र के बुलढाणा में नंदुरा तहसील के आमसरी गांव के पास मुंबई से नागपुर जाने वाले नेशनल हाईवे पर मंगलवार (15 अप्रैल) को भीषण सड़क हादसा हो गया. इसमें ईंटों से भरा एक ट्रैक्टर और मध्य प्रदेश परिवहन की एक एसटी बस की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में 4 लोगों की जान चली गई, जबकि करीब 15 लोग घायल हो गए हैं.

ये हादसा इतना भयंकर था कि ट्रैक्टर में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में सवार एक व्यक्ति की भी जान चली गई. इसके अलावा बस के 15 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जबकि कुछ की हालत गंभीर होने पर उन्हें आगे के इलाज के लिए खामगांव अस्पताल रेफर किया गया है.

एमपी के बुरहानपुर जा रही थी बस
पुलिस के मुताबिक, मध्य प्रदेश परिवहन की एक बस महाराष्ट्र के अमरावती से मध्य प्रदेश के बुरहानपुर की तरफ जा रही थी. इसी दौरान अमसरी फाटा के पास तेज गति से जा रहे एक ट्रक ने बस को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बस में सवार तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 19 लोग घायल हो गए. घायलों को तुरंत खामगांव के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया. मृतकों की शिनाख्त की जा रही है और उनके परिजनों को सूचित किया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here