पंजाब में इमीग्रेशन धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग पर शिकंजा कसते हुए कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने कई वीज़ा कंसल्टेंसी फर्मों पर कार्रवाई की है। जालंधर पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है, जबकि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कथित अवैध वीज़ा प्रोसेसिंग और वित्तीय अपराधों के सिलसिले में कई कार्यालयों पर छापेमारी की है।

जालंधर में एफआईआर दर्ज
पीटीआई और न्यूज़ 24 की रिपोर्ट के अनुसार, जालंधर पुलिस कमिश्नरेट ने लुधियाना निवासी हरविंदर सिंह की शिकायत के बाद जांच शुरू की। उन्होंने आरोप लगाया कि ईज़ी वीज़ा एजुकेशन, जिसे कक्कड़ परिवार संचालित करता है, ने वीज़ा प्रोसेसिंग के लिए भारी रकम ली लेकिन सेवाएं प्रदान नहीं कीं।
यह कथित धोखाधड़ी 15 दिसंबर 2023 से 30 जून 2024 के बीच ईज़ी वीज़ा एजुकेशन के जालंधर स्थित वसल टावर कार्यालय में हुई। इस मामले में पुलिस ने पंजाब ट्रैवल प्रोफेशनल्स (रेगुलेशन) एक्ट, 2014 की धारा 13 के तहत मामला दर्ज किया है।


