SPORTS : वानखेड़े स्टेडियम में IPL मैच के दौरान एक CJM का फोन हुआ चोरी, केस दर्ज

0
2590

आईपीएल मैच के दौरान वानखेड़े स्टेडियम में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट का आईफोन 14 चोरी हो गया. मजिस्ट्रेट ने मरीन ड्राइव पुलिस में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में मैच के दौरान एक वरिष्ठ न्यायिक अधिकारी का महंगा एप्पल आईफोन 14 चोरी हो गया. यह घटना चर्चगेट इलाके में स्थित स्टेडियम के बाहर हुई, जब अधिकारी मैच देखने गए थे.

चोरी के बाद अधिकारी ने मुंबई पुलिस में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मरीन ड्राइव पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की.मुंबई पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता मुंबई की एक अदालत में तैनात मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) हैं. 2023 में मजिस्ट्रेट ने निजी इस्तेमाल के लिए एक नीला एप्पल आईफोन 14 खरीदा था.

चोरी की यह घटना 17 अप्रैल, 2025 को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रोमांचक आईपीएल मुकाबले के दौरान हुई थी. शाम करीब 7:15 बजे मजिस्ट्रेट अपनी पत्नी, बेटे और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मैच देखने के लिए वानखेड़े स्टेडियम के गेट नंबर 14 पर पहुंचे. इसी समय एक अज्ञात व्यक्ति ने कथित तौर पर मजिस्ट्रेट की पैंट की जेब से उनका आईफोन चुरा लिया.

फोन गायब होने का एहसास होने के तुरंत बाद मजिस्ट्रेट ने इलाके की तलाशी ली, लेकिन डिवाइस नहीं मिली. चोरी का संदेह होने पर उन्होंने निष्कर्ष निकाला कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने धोखाधड़ी के इरादे से जानबूझकर फोन चुराया है. इसके बाद मजिस्ट्रेट ने मुंबई पुलिस के ऑनलाइन पोर्टल पर ई-शिकायत दर्ज कराई.

शिकायत के आधार पर मरीन ड्राइव पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 303(2) के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. मामले की आगे की जांच अभी चल रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here