NATIONAL : जम्मू में घूम रही थी भारतीय डाक की फर्जी गाड़ी! अंदर बने थे कंपार्टमेंट, क्या था मकसद?

0
105

जम्मू पुलिस ने एक नकली डाक वाहन का पर्दाफाश किया है जिसमें सामान छिपाने के लिए गुप्त कैविटी बनाई गई थी. पुलिस को संदेह है कि इसका इस्तेमाल आतंकवादी गतिविधियों के लिए किया जा सकता था.

जम्मू पुलिस के साउथ डिविजन ने गुरुवार (10 अप्रैल) को एक सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने दावा किया है कि शहर में भारतीय डाक विभाग का एक फर्जी वाहन घूम रहा था. इस फर्जी वहां को डाक विभाग के वाहन के तर्ज पर बनाया गया था और भारतीय डाक का लोगो तक लगाया गया था.

जम्मू पुलिस के मुताबिक, इस वाहन में एक विशेष कैविटी भी बनाई गई थी. पुलिस ने आशंका जताई है कि सरकारी वाहन में बनी इस कैविटी का इस्तेमाल देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए किया जा रहा था. इसमें संदिग्ध सामान लाने ले जाने का काम हो रहा था. पुलिस ने फिलहाल इस वाहन को कब्जे में लेकर जानकारी जुटाना शुरू कर दी है.

इससे पहले भी जम्मू कश्मीर में खून खराबा फैलाने के मकसद से आतंकी संगठन जम्मू से कश्मीर घाटी तक आतंकी लाने ले जाने के लिए ट्रक का इस्तेमाल करते रहे हैं. जम्मू कश्मीर पुलिस ने कई बार ट्रक में रखे सामान में छुपकर कश्मीर जा रहे आतंकियों का एनकाउंटर भी किया है.

कई बार जम्मू कश्मीर पुलिस ने अनेक वाहनों से कश्मीर ले जा रही हथियारों की खेप और नशे की खेप भी बरामद की है. नशे और हथियारों को एक जगह से दूसरी जगह लाने ले जाने के लिए आतंकी गाड़ियों में विशेष कैविटी बनाकर उनमें सामान छुपाते हैं.

किसी सरकारी वाहन का डुप्लीकेट बनाकर उसपर सरकारी लोगो लगाकर ऐसे किसी वाहन को शायद ही कभी पुलिस ने पकड़ा हो. आमतौर पर सरकारी वाहनों को चेक नहीं किया जाता और शायद इसी का फायदा उठाकर देश विरोधी तत्व इसका इस्तेमाल करते आ रहे हों. फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here