NATIONAL : नैनीताल की 163 साल पुरानी इमारत में लगी आग, बुजुर्ग महिला की मौत

0
1032

इमारत में फंसे लोगों की जान बचाने के लिए तीन विभागों के 40 से अधिक कर्मी बचाव अभियान में जुटे रहे. घटना के बाद अफरातफरी मच गयी, लोग इमारत से निकलकर इधर-उधर भागते दिखाई दिए.उत्तराखंड के नैनीताल में एक भवन में भीषण आग लगने से बुजुर्ग महिला की झुलसकर मौत हो गयी. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार घटना में जान गंवाने वाली महिला प्रसिद्ध इतिहासकार और पर्यावरणविद डॉ. अजय रावत की बहन थीं.

पुलिस ने यहां बताया कि आग बुधवार रात मल्लीताल क्षेत्र में स्थित ओल्ड लंदन हाउस नाम की इमारत में लगी. अग्निशमन विभाग समेत कई एजेंसियों की टीम कड़ी मशक्कत के बाद रात दो बजे के आसपास आग पर काबू पा सकीं.

इमारत में फंसे लोगों की जान बचाने के लिए तीन विभागों के 40 से अधिक कर्मी बचाव अभियान में जुटे रहे. डॉ. रावत ने बताया कि उनकी बहन शांता बिष्ट की आग में झुलसकर मृत्यु हो गयी है. वह 82 वर्ष की थीं.इमारत के पास ही मोबाइल फोन की दुकान चलाने वाले विनोद कुमार वर्मा के अनुसार उन्होंने रात करीब 10 बजे धुआं निकलते देखा, जिसके तुरंत बाद आग की लपटें दिखाई देने लगीं.

उन्होंने तत्काल अग्निशमन विभाग को सूचना दी जिसके बाद दमकल विभाग का एक वाहन मौके पर पहुंचा और आग बुझाने का प्रयास किया. हालांकि, उसके टैंक का पानी जल्द ही खत्म हो गया जिसके बाद उसे दोबारा पानी भरने के लिए वापस भेज दिया गया.

घटना के बाद अफरातफरी मच गयी, लोग इमारत से निकलकर इधर-उधर भागते दिखाई दिए. ओल्ड लंदन हाउस इमारत 1863 में बनी थी, जब नैनीताल को यूनाइटेड प्रोविंस की ग्रीष्मकालीन राजधानी के रूप में विकसित किया गया था. उस समय यहां कई शानदार इमारतें बनायी गयीं और यह भी उसी दौर में बनाई गयी थी.

यह इमारत प्रोफेसर अजय रावत की बहनों कर्णलता रावत और शांता बिष्ट का आवास था. कमलता रावत यहां मोहन लाल शाह बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्य के तौर पर सेवानिवृत्त हुई थीं. 2020 में उनकी मौत भी आग में झुलसकर ही हुई थी.बुधवार रात लगी आग के दौरान मृतक महिला के पुत्र निखिल बिष्ट अपनी मां को बचाने के लिए असहाय होकर चिल्लाते रहे और फिर बेहोश हो गए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here