MAHARASHTRA : स्कूल से लौट रही लड़की को सिरफिरे आशिक ने रोका, सरेआम गले पर रखा चाकू ……..

0
110

महाराष्ट्र के सातारा में एक युवक ने एकतरफा प्रेम के चलते नाबालिग लड़की को बीच सड़क पर रोककर उसकी गर्दन पर चाकू रख दिया. साथ ही उसे जान से मारने की धमकी भी दी.महाराष्ट्र के सातारा शहर के करंजे बसाप्पा पेठ इलाके में सोमवार (21 जुलाई) को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने न केवल स्थानीय लोगों को दहशत में डाल दिया, बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के जरिए पूरे देश का ध्यान खींचा.

इस घटना में एक नाबालिग स्कूली छात्रा को एक सिरफिरे युवक ने चाकू की नोक पर धमकाया और उसकी जान लेने की धमकी दी. यह घटना एकतरफा प्रेम के कारण हुई, जिसमें आरोपी युवक ने लड़की को बीच सड़क पर रोककर उसकी गर्दन पर चाकू रख दिया. इस घटना से स्थानीय लोग हैरान हैं.वायरल वीडियो महाराष्ट्र के सतारा का है. यहां एक सिरफिरे आशिक ने नाबालिक लड़की के गले पर चाकू रखकर प्यार को काबूल करने के लिए कहा. जिसके बाद वहां पर अफरा तफरी का माहौल हो गया. pic.twitter.com/OugRzCck4n

आरोपी युवक नाबालिग नहीं है, उसकी उम्र 18 साल पूरी हो चुकी है और आरोपी का नाम आर्यन वाघमले है, जो मूल रूप से आरले गांव का निवासी है और वर्तमान में मोलाचा ओढा में रह रहा है. जानकारी के मुताबिक, लड़की स्कूल से घर लौट रही थी, तभी युवक ने उसका रास्ता रोका. उसने एक हाथ में चाकू निकाला और उसे लड़की की गर्दन पर रखकर धमकाना शुरू कर दिया.

वीडियो में दिख रहा है कि युवक चिल्लाते हुए लड़की को डरा रहा था, जबकि लड़की डर के मारे सहमी हुई थी और चीख भी नहीं पा रही थी. चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी वहां पर आ गए और युवक को समझाने लगे, लेकिन युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था. लड़की लगातार “बचाओ-बचाओ, मुझे छोड़ दो” चिल्ला रही थी, इस दौरान उसके गले पर चाकू से हल्की चोट भी आई.

इस दौरान उमेश आडागळे नाम के व्यक्ति ने अपनी जान की परवाह किए बिना साहस दिखाया और युवक को पीछे से दबोच लिया और युवक के चाकू वाले हाथ को पकड़कर उसे काबू किया. नाबालिग लड़की को युवक के चंगुल से बचा लिया. लोगों ने उमेश आडागळे की हिम्मत की सराहना की. इस सिरफिरे युवक के खिलाफ पोक्सो कानून, विनयभंग, जानबूझकर चोट पहुंचाना और आर्म्स एक्ट जैसी धाराओं के तहत शाहूपुरी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here