Rajasthan : स्वतंत्रता दिवस के दिन राजस्थान के दो स्कूलों में बड़ा हादसा, एक बच्ची की मौत, कई घायल

0
986

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजस्थान के दो शहरों में स्कूल का हिस्सा गिरा गया. दोनों हादसों में एक बच्ची की मौत हो गई है. वहीं आधा दर्जन घायल है. पहला हादसा उदयपुर में आदिवासी बाहुल्य इलाके कोटडा के पाथर पड़ी गांव में मरम्मत किए जा रहे सरकारी स्कूल का छज्जा गिरने से हुआ.

 

छज्जा गिरने से वहां बकरी चरा रही दो बच्चिया मलबे में दब गई. इसमें से एक बच्ची की मौत हो गई है, जबकि दूसरी घायल है. सूचना के मुताबिक स्कूल बिल्डिंग जर्जर हालत में थी और इसकी मरम्मत की जा रही थी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. के साथ ही बूंदी जिले में एक प्राइवेट स्कूल की फॉल्स सीलिंग गिरने से पांच छात्राएं घायल हो गई. घायल छात्राओं की उम्र 6 से 13 साल के बीच है. बूंदी में घायल बच्चियों की हालत खतरे से बाहर हैं. बूंदी जिले में ही एक स्कूल की दीवार गिरने की भी खबर आ रही है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here