NATIONAL : जलते अंगारों पर दौड़ते हुए गिरा शख्स, झुलसने से हुई मौत ………

0
84

तमिलनाडु के एक मंदिर में ‘थीमिधि थिरुविझा’ अनुष्ठान के दौरान एक शख्स जलते हुए अंगारों में गिर गया. इस वजह से वह बुरी तरह झुलस और अस्पताल में उसकी मौत भी हो गई. अब अंगारों पर गिरने का वीडियो वायरल हो रहा है.

तमिलनाडु के रामनाथपुरम स्थित कुयावनकुडी में मंदिर उत्सव के दौरान अंगारे पर दौड़ रहा एक शख्स अचानक फिसलकर गिर पड़ा. इस वजह से वह बुरी तरह से झुलस गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. बाद में इलाज के दौरान अस्पताल में श्रद्धालु की मौत हो गई.इस घटना का वीडियो भी सामने आया है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, कुयावनकुडी के सुब्बैया मंदिर में एक उत्सव चल रहा था. इसमें एक प्रकार के अनुष्ठान का आयोजन किया गया था, जिसमें श्रद्धालुओं को जलते अंगारों पर चलना होता है.

इस अनुष्ठान को ‘थीमिधि थिरुविझा’ नाम से जाना जाता है. दरअसल, जिन श्रद्धालुओं की प्रार्थना पूरी हो जाती है, वो यहां आकर इस अनुष्ठान में अंगारे के गड्ढे पर चलते हैं. 10 अप्रैल को कुयावनकुडी के सुब्बैया मंदिर में शुरू हुए इस उत्सव के दौरान थीमिधि थिरुविझा का आयोजन किया गया था. इसमें कई श्रद्धालुओं ने अंगारे के गड्ढे पर चलकर अपनी प्रार्थना पूरी की.

इसी दौरान वलंधरवई के 56 वर्षीय केशवन अंगारे के गड्ढे में घुस गए और जैसे ही वह भागने लगे, उनका पैर फिसला और वे गिर गए. बचाव दल ने उन्हें कुछ ही सेकंड में बाहर निकाल लिया, लेकिन केशवन गंभीर रूप से जल गए और उन्हें जिला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दुर्भाग्यवश उनकी मौत हो गई. अंगारे के गड्ढे में गिरते केशवन का वीडियो अब वायरल हो गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here