BIHAR : पटना में PUBG खेलकर घर चलाता था शख्स, पत्नी ने रोका तो कर लिया सुसाइड

0
85

पटना सिटी के अगमकुआं थाना इलाके में एक युवक ने PUBG (BGMI) गेम खेलने से रोकने पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक विकास कुमार दिल्ली का रहने वाला था और गेम खेलकर ही पैसे कमाता था. पत्नी के बार-बार मना करने से वह तनाव में रहता था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पटना सिटी के अगमकुआं थाना इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. दिल्ली के रहने वाले विकास कुमार (23) ने बुधवार को PUBG (BGMI) गेम खेलने से रोके जाने पर अपने किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की.

मृतक विकास की पत्नी मनीता कुमारी का कहना है कि वह हमेशा PUBG गेम खेलता था और गेम के जरिए ही पैसे कमाकर घर चलाता था. जब भी उसे गेम खेलने से रोका जाता, वह आत्महत्या की धमकी देता था. घटना के समय मनीता अपने मौसी के घर चैती छठ पर्व में शामिल होने गई थी.

युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

सुबह 5 बजे आखिरी बार पति से फोन पर बात हुई थी, जिसमें उसने फिर से गेम खेलने से मना किया था. कुछ देर बाद मकान मालिक ने फोन कर बताया कि विकास ने आत्महत्या कर ली है. मनीता की मौसी शकीला देवी ने बताया कि विकास PUBG गेम में पैसे लगाकर कमाई करता था और इसी से घर खर्च चलता था. वह दिन-रात मोबाइल पर गेम खेलता था, जिससे मनीता उसे रोकती थी.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

अगमकुआं थाना के सब-इंस्पेक्टर रामायण सिंह के अनुसार, युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. परिवार वालों ने बताया कि वह गेम खेलने का आदी था और इस कारण पति-पत्नी में विवाद होता था. फिलहाल, पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here