NATIONAL : प्रेमिका के अंतिम संस्कार में पहुंचा शख्स, जलती चिता में करने लगा कूदने की कोशिश, लोगों ने पकड़कर पीटा

0
168

महाराष्ट्र के नागपुर में नशे में धुत एक युवक ने अपनी 19 वर्षीय प्रेमिका की चिता में कूदने की कोशिश की. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. अधिकारी के मुताबिक युवक की प्रेमिका ने आत्महत्या कर ली थी. जब उसका अंतिम संस्कार हो रहा था, तभी युवक भी पहुंच गया और जलती चिता में कूदने लगा. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उसकी पिटाई कर दी.

न्यू कांपती पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि यह घटना शाम 4 बजे कन्हान नदी के किनारे शांति घाट पर हुई. जहां 27 वर्षीय अनुराग राजेंद्र मेश्राम, जो नशे में था, अपनी प्रेमिका की जलती हुई चिता में कूदने की कोशिश कर रहा था. हालांकि, अंतिम संस्कार में शामिल लोगों ने उसे चिता में गिरने से रोक लिया. इसके बाद उसकी पिटाई कर दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

बताया जाता है कि प्रेम संबंध के कारण अवसाद में आकर लड़की ने अपनी जान दे दी थी. मेश्राम पर हमले से संबंधित आगे की कार्रवाई उसके बयान देने के लिए चिकित्सकीय रूप से फिट होने के बाद की जाएगी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब अंतिम संस्कार किया जा रहा था, तभी एक युवक पहुंच गया और चिंता में कूदने की कोशिश करने लगा.

हालांकि, इस दौरान मौजूद लोगों ने उसे समझाने की कोशिश की, बावजूद इसके वह नहीं माना. जिसके बाद लोगों ने उसकी पिटाई कर दी. इस पिटाई में वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here