BIHAR : भागलपुर में दर्दनाक हादसा… नहाने वक्त डूबे दो भाई, स्कूल कहकर निकले थे घर से

0
94

बिहार के भागलपुर में दो चचेरे भाइयों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. दोनों बच्चे स्कूल जाने के लिए घर से निकले थे, लेकिन रास्ते में नहाने के लिए पोखर में उतर गए. गहरे पानी में जाने से दोनों डूब गए. स्थानीय गोताखोर ने उन्हें बाहर निकाला, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

बिहार के भागलपुर जिले में दर्दनाक हादसे में दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई. दोनों बच्चे स्कूल जाने के लिए घर से निकले थे लेकिन रास्ते में तालाब में स्नान करने लगे, जहां गहरे पानी में डूबकर उनकी जान चली गई. घटना मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के बदरपुर गांव की है. मृतकों की पहचान हर्ष (8) और बादल (10) के रूप में हुई है.

ग्रामीणों के मुताबिक, गांव के बाहर खेत की खुदाई से एक तालाब बना था, जिसमें हाल ही में बारिश का पानी भर गया था. दोनों बच्चे स्कूल की ओर जाते समय रास्ते में इस तालाब के पास रुक गए और नहाने के लिए उसमें उतर गए. स्नान के दौरान दोनों बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. तालाब के किनारे बच्चों के कपड़े देख कुछ ग्रामीणों को शक हुआ.

इसके बाद उन्होंने तुरंत परिजनों को सूचना दी. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे. गांव के गोताखोर मंगल कुमार की मदद से दोनों बच्चों को पानी से बाहर निकाला गया. परिजन आनन-फानन में बच्चों को नाथनगर रेफरल अस्पताल ले गए, जहां से उन्हें मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

मृतक हर्ष की बहन नंदेशी कुमारी ने बताया कि वह कोचिंग से पढ़कर घर लौट रही थी. तालाब के पास भीड़ देखकर जब वह वहां पहुंची तो लोगों ने बताया कि उसका भाई और चचेरा भाई पानी में डूब गए हैं. वह स्तब्ध रह गई क्योंकि उसका भाई आज स्कूल नहीं गया था. इस दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here