पुलिस ने बजौरा फोरलेन पुल के पास पकड़ा चिट्टा, पंजाब का व्यक्ति गिरफ्तार

0
76

हिमाचल प्रदेश में नशे के खिलाफ जारी मुहिम के तहत भुन्तर पुलिस को एक और सफलता मिली है। पुलिस थाना भुन्तर की टीम ने बजौरा फोरलेन पुल के नीचे नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति को मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस जब नाकाबंदी पर मौजूद थी तो इस दौरान अमनदीप सिंह (43) पुत्र शमशेर सिंह निवासी गांव कुती वाला, डाकघर कुती वाला कलां, तहसील मौड़ व जिला बठिंडा (पंजाब) को रोका गया। जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 7 ग्राम चिट्टा (हैरोइन) बरामद हुआ।

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना भुन्तर में धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि उसने यह मादक पदार्थ कहां से खरीदा और इसे आगे किसे सप्लाई किया जाना था।

इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक कुल्लू ने कहा कि हम नशे के खिलाफ जीरो टॉलरैंस की नीति पर काम कर रहे हैं। मादक पदार्थों की तस्करी और सेवन को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि अगर उन्हें कहीं नशे की तस्करी या इस्तेमाल से जुड़ी कोई जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here