UP : नहर में कूदी लड़की को बचाने के चक्कर में पुलिसकर्मी की डूबने से मौत, अब उठ रहे ये सवाल

0
113

यूपी गाजियाबाद में नहर में कूदी लड़की को बचाने के लिए 2 पुलिसकर्मी भी नहर में कूदे, लेकिन 2 पुलिसकर्मी में से एक ही की जान बच पाई. दूसरे पुलिसकर्मी की डूबने से मौत हो गई.

गाजियाबाद में तांत्रिक के कहने पर एक सास ने अपनी बहू को जेवर चुराने का आरोप लगाया. बहू इससे इतनी आहत हुई कि वह नहर में कूद गई. महिला को नहर में कूदते देख ड्यूटी पर तैनात दो ट्रैफिक कर्मी भी नहर में कूद गए. इस दौरान महिला और एक ट्रैफिक कर्मी को तो सकुशल बच गए. परंतु रेस्क्यू के बाद जब दूसरा ट्रैफिक पुलिसकर्मी को बाहर निकल गया तो उसकी अस्पताल में मौत हो गई.

ऐसे में मृतक पुलिसकर्मी के पिता को जब इस घटना के बारे में पता चला तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. जवान बेटे को अर्थी देने का दुख दुनिया का सबसे बड़ा दुख है. बेटे की बहादुरी ने दुनिया के सामने मिसाल कायम कर पिता का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है.

महिला को बचाने की कोशिश में पुलिसकर्मी अंकित तोमर वैशाली में ट्रैफिक ड्यूटी कर रहा था. इस दौरान आरती नाम की एक महिला नहर में कूद गई. अंकित तोमर अपने साथी ट्रैफिक कर्मी के साथ महिला को बचाने के लिए नहर में कूद गया. लेकिन किस्मत देखिए जो महिला मरने के लिए नहर में कूदी थी वह तो सकुशल बाहर निकल आई, दूसरा ट्रैफिक कर्मी भी निकल आया लेकिन करीब 1 घंटे बाद अंकित तोमर जब बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया तो तबतक अंकित की मौत हो चुकी थी.

हम आपको वह कहानी बताते हैं आखिर अंकित की जान क्यों और कैसे गई. आरती नाम की महिला के मुताबिक उसने कुछ दिन पहले लव मैरिज की थी. आरती के ससुराल से लगातार जेवर चोरी हो रहे थे. आरती के मुताबिक उसकी सास ने किसी तांत्रिक को दिखाया तो तांत्रिक ने बताया कि घर का ही कोई व्यक्ति जेवर चोरी कर रहा है. सास ने इसका आरोप आरती पर लगाया. आरती इससे आहत होकर जान देने के लिए नहर में कूद गई.

चश्मदीदों के मुताबिक जैसे ही आरती ने छलांग लगाई वैसे ही वहां ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक के दोनों पुलिसकर्मी उसकी जान बचाने के लिए कूद गए. चश्मदीदों का दावा है कि दोनों को तैरना नहीं आता था लेकिन जैसे तैसे एक ट्रैफिक कर्मी तो बच गया, वहीं दूसरे को बचाया नहीं जा सका. हालांकि किसी की भी मौत होना दुखद होता है. लेकिन जिस तरीके से ट्रैफिक पुलिसकर्मी को एंबुलेंस नहीं मिली. यह गाजियाबाद पुलिस और अन्य एजेंसियों पर सवाल उठाने के लिए काफी है.

डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि, आज थाना कौशांबी में करीब 1 बजे के आसपास सूचना प्राप्त हुई. जिसमें ये बताया गया कि एक महिला नहर में कूद गई थी, जिसको बचाने के ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने प्रयास किया, इस दौरान महिला को बचाया गया लेकिन एक ट्रैफिक कॉन्सटेबल जिनका नाम अंकित तोमर है, महिला को बचाने के प्रयास के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी है. सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत मौके पर जाकर बचाव कार्य शुरू किया. उनकी बॉडी रिकवर करके अस्पताल में लाया गया, जहां उनको मृत्यु घोषित कर दिया. इसी क्रम में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here