भंजराड़ू बस स्टैंड के समीप सड़क के बीच पलटी निजी बस, खाई में गिरने से बाल-बाल बची

0
51

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के चुराह में बुधवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा होने से बाल-बाल बच गया। घटना भंजराड़ू बस स्टैंड के पास उस समय हुई जब एक निजी बस, जो टाड़ा जा रही थी, सड़क के बीचोंबीच पलट गई। बस में करीब आठ सवारियां सवार थीं। यह हादसा तब हुआ जब बस स्टैंड से चलते ही बस करीब 200 मीटर दूर पलट गई।

इस घटना में गनीमत रही कि बस सड़क से नीचे नहीं गिरी, क्योंकि अगर ऐसा होता तो गहरी खाई में गिरने से बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि हादसे का कारण बस के ब्रेक फेल होना था। भंजराड़ू बस स्टैंड से उतरते समय बस के ब्रेक में खराबी आ गई, जिसके चलते बस का नियंत्रण चालक के हाथ से बाहर हो गया और वह पलट गई।

हालांकि, बस चालक की सूझबूझ और मुस्तैदी के कारण एक और बड़ा हादसा टल गया। चालक ने बहादुरी से ऊपर पहाड़ी से बस को टकरा दिया, जिससे बस सड़क पर पलट गई और यह बड़ा हादसा होने से बच गया। चालक की तत्परता और साहस ने न केवल अपनी और यात्रियों की जान बचाई, बल्कि एक बड़े हादसे को भी टाल दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here