जावद में सड़क हादसा, बाइक सवार की हुई दर्दनाक मौत, समय पर नहीं पहुंची एंबुलेंस

0
89

मध्य प्रदेश के जावद में रतनगढ़ डीकेन मार्ग पर बरेखन गौशाला के पास एक बाइक सवार की दुर्घटना में मौत हो गई, प्राप्त जानकारी के अनुसार डीकेन निवासी वीरेंद्र पालीवाल बाइक से डीकेन की तरफ जा रहा था की रास्ते में बाइक से दुर्घटना हो गई, जिसमें उसको गंभीर चोट आई आधे घंटे तक बीरेंद्र स्पॉट पर घायल अवस्था में पड़ा रहा, तभी रतनगढ़ निवासी रोहित ओझा और उनके साथियों ने अपने निजी वाहन से घायल को रतनगढ़ प्राथमिक चिकित्सालय पहुंचाया।

वहां से घायल को नीमच रेफर किया गया,आधे घंटे तक 108 एम्बुलेंस का इंतजार किया मगर परिषद की एक मात्र एम्बुलेंस खराब पड़ी हुई है, जिसके कारण घायल को समय पर उपचार नहीं मिला और डीकेन परिषद की एम्बुलेंस से घायल को नीमच लाया गया जहां घायल की उपचार के दौरान मौत हो गई।

दुर्घटना कैसे हुई ये अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है, मगर बड़ा सवाल ये उठ रहा है की अगर रतनगढ़ की एम्बुलेंस समय पर पहुंच जाती तो शायद घायल को समय पर उपचार मिलने से उसकी जान बच जाती. मगर नगर परिषद की एम्बुलेंस खराब पड़ी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here