Bihar : महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, 2 महिलाओं की मौत

0
66

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में मंगलवार अहले सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां पर तेज रफ्तार ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार दो महिलाओं की मौके पर ही मौत (Two women died) हो गई, जबकि 9 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ये सभी कुंभ स्नान (Mahakumbh 2025) कर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया।

इलाके में मचा हड़कंप 

जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के एकमा टॉल प्लाजा के पास की है। बताया जा रहा है कि कार में चालक समेत 10 लोग सवार थे। यह सभी कुंभ स्नान कर वापस लौट रहे थे। मंगलवार अहले सुबह जैतपुर थाना क्षेत्र के एकमा टॉल प्लाजा के पास सामने से आ रही ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 9 लोग घायल हो गए। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Bihar Police) मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। घायलों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है, जबकि 2 घायलों का इलाज पीएससी में चल रहा है। इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतकों की पहचान नवादा जिले के नरहट थाना क्षेत्र के रहने वाले राकेश कुमार की पत्नी रेवी देवी और लक्ष्मी कुमारी के रूप में की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here