बक्सर के नया भोजपुर के पास लगी इस आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है. पुलिस अधिकारीयों से अभी कोई बात नहीं हो पाई है.

बिहार के पटना दिल्ली नेशनल हाईवे पर रविवार को बक्सर में नया भोजपुर के पास एक ट्रक में अचानक आग लग गई. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गईं.
बक्सर के नया भोजपुर के पास लगी इस आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है. पुलिस अधिकारीयों से अभी कोई बात नहीं हो पाई है. ट्रक में क्या कुछ सामान था और ये आग कैसे लगी अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस और दमकल की टीम मौके पर मौजूद है. आग के शोले आसमान तक उपर उठ कर दहक रहे हैं. गनीमत ये रही कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.


