NATIONAL : कश्मीर के पुलवामा से नाबालिग को अगवा कर लाया एमपी का ट्रक ड्राइवर

0
101

पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती की फिर कश्मीर के पुलवामा से नाबालिग को अगवा कर एमपी के ग्वालियर ले आया ट्रक ड्राइवर, बहन को तलाशते एमपी पुलिस के पास पहुंचे लड़की के दो भाई….

सोशल मीडिया पर पुलवामा (कश्मीर) की 17 साल की नाबालिग लड़की से दोस्ती कर ट्रक चालक ने उसे अगवा (Kidnapping) कर लिया। अब दोनों अंडरग्राउंड हैं। उनकी आखिरी लोकेशन रायरू (पुरानी छावनी) में पता चली तो, लड़की के भाईयों ने ग्वालियर आकर एसपी धर्मवीरसिंह यादव से बहन को तलाशने में मदद मांगी है।

बहन की तलाश में भटक रहे दोनों युवकों ने बताया उनकी बहन को विशाल पुत्र अरुण शर्मा निवासी रायरू ने अगवा किया है। विशाल पेशे से ड्राइवर है। ट्रक एमपी 07 एचबी 8195 लेकर अक्सर कश्मीर आता था। 15 दिन पहले भी विशाल भाड़ा लेकर पुलवामा आया था और उनकी बहन को अगवा कर ले गया।

युवकों ने बताया विशाल पुलवामा से उनकी बहन को ट्रक में बैठाकर ले गया। फिर आगरा में ट्रक को लावारिस छोड़कर भाग गया। अपहरण में विशाल का दोस्त विवेक शर्मा और सोनू गुर्जर भी शामिल हैं। इंस्टाग्राम पर इनके फोन नंबर तलाश कर बहन के बारे में पूछताछ की तो सभी ने उन्हें ब्लॉक कर मोबाइल फोन बंद कर लिए हैं।

युवकों ने बताया विशाल ने इंस्टाग्राम पर उनकी नाबालिग से दोस्ती की थी। दोनों सोशल मीडिया पर बातें करते थे। विशाल ने उसे बहलाकर अगवा कर लिया। करीब 15ं दिन से बहन की तलाश में भटक रहे हैं। पुलवामा में बहन का गुम इंसान भी दर्ज कराया है। तीन चार दिन पहले बहन का विशाल के साथ फोटो देखा तब, पता चला दोनों रायरू में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here