NATIONAL : मैरिज ब्यूरो चलाने वाली महिला ने अपने पति से ही करवा दी क्लाइंट की शादी, वसूले 7 लाख रुपये

0
91

बिलासपुर में चित्रा चौधरी नामक महिला ने अपने पति संजय चौधरी का प्रोफाइल मैरिज ब्यूरो के माध्यम से दमयंती नामक युवती को भेजकर उससे शादी करवा दी.

छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां अमेरी की एक महिला चित्रा चौधरी, जो मैरिज ब्यूरो चलाती थी, उसने अपने ही पति संजय चौधरी की प्रोफाइल युवती को भेज दी और उसकी शादी भी उसी से करा दी.

युवती दमयंती चौधरी, जो कि जांजगीर-चांपा की रहने वाली है, जुलाई 2024 में शादी के लिए मैरिज ब्यूरो से जुड़ी थी. शुरुआत में कई प्रोफाइल भेजे गए. लेकिन जब कोई पसंद नहीं आया, तो चित्रा ने अपने पति का ही प्रोफाइल भेज दिया. उनकी शादी गिरौधपुरी धाम में कराई गई, जिसके बाद संजय युवती को हरियाणा लेकर गया और 11 महीने साथ रहा. बाद में दोनों बिलासपुर में किराए के मकान में शिफ्ट हो गए.

इस दौरान संजय ने बीमारी, जरूरत और इमरजेंसी का बहाना बनाकर युवती से 7 लाख रुपए वसूले और उसकी रकम से एक कार भी खरीदी. फिर एक दिन संजय अचानक गायब हो गया. तब जाकर दमयंती को पता चला कि जिससे उसकी शादी हुई है, वो पहले से शादीशुदा है और चित्रा ही उसकी पहली पत्नी है.

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि एक दिन उसका पति संजय अचानक गायब हो गया , जब उसकी तलाश की गई तो पता चला की संजय पहले से शादीशुदा है और मैरिज ब्यूरो चलने वाली चित्रा चौधरी उसकी पहली पत्नी है. उन दोनों का एक बेटा भी है. पैसों की लालच में चित्रा चौधरी ने अपने ही पति संजय का प्रोफाइल पीड़ित युवती को दिखाया और उसे धोखे में रखकर उसकी शादी अपने ही पति से करवा दी. इसके बाद पीड़िता पुलिस के पास पहुंची. जैसे ही इस बात का पता आरोपी पति-पत्नी को चला वह दोनों फरार हो गए.

युवती की शिकायत पर चित्रा और संजय दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है. पुलिस के अनुसार चित्रा और संजय की लव मैरिज हुई थी. दोनों आरोपी फिलहाल फरार हैं, पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here