उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एक महिला सुबह के समय अपने डॉगी को टहला रही थी, तभी एक आवारा गाय ने महिला पर हमला कर दिया. महिला को गंभीर चोटें आई है. अभी महिला अस्पताल में भर्ती है.
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर एक आवारा गाय ने एक महिला पर जानलेवा हमला कर दिया. यह घटना इटावा के बृजराज नगर में हुई. महिला घर के बाहर पालतू डॉगी को घुमा रही थी. इस हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. स्थानीय लोगों में आवारा पशुओं के बढ़ते खतरे को लेकर गुस्सा है.

यह घटना 22 जुलाई को सुबह के समय हुई, जब 55 साल की विमला देवी नाम की महिला अपने घर के बाहर अपने पालतू डॉगी को टहला रही थी. तस्वीरों और वायरल सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, इस दौरान एक काले रंग की आवारा गाय वहां आई. उस दौरान विमला देवी गाय को देखकर डॉगी को दूर करने लगी, लेकिन गाय अचानक गुस्से में आ गई और उसने महिला पर हमला कर दिया.गाय ने महिला पर सींगों से हमला किया, जिससे वह जमीन पर गिर गई. इसके बाद गाय लगातार करीब एक मिनट तक महिला पर सींगों से हमला करती रही और विमला देवी को कुचलने की कोशिश की. महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े.
घटना को देखकर पास में खड़ी एक अन्य महिला ने गाय को भगाने की कोशिश की और उस पर पानी फेंका, लेकिन गाय को कोई असर नहीं हुआ. इसके बाद एक पुरुष वहां पहुंचा और उसने लकड़ी का टुकड़े से गाय को मारने की कोशिश की. इसके बाद भी गाय महिला पर हमला करती रही. आखिरकार, गली से तीन-चार युवक दौड़कर आए.
उन्होंने डंडों का इस्तेमाल कर गाय को भगाने की कोशिश की. काफी देर की मशक्कत के बाद गाय वहां से भागी, लेकिन तब तक महिला को गंभीर चोटें लग गई थी. स्थानीय लोग तुरंत महिला को अस्पताल लेकर गए. भर्ती कराए जाने के बाद डॉक्टरों ने महिला की हालत गंभीर बताई. विमला देवी के शरीर पर कई गंभीर चोटें आई हैं. डॉक्टर महिला की जान बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.


