NATIONAL : तैराकी सीख रहे युवक की ट्रेनर के सामने गहरे पानी में डूबने से मौत, घर में मचा कोहराम

0
89

प्रयागराज में तैराकी सीख रहे एक युवक की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई. ये पूरी घटना प्रयागराज के मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने युवक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ट्रेनर के सामने तैराकी सीखने के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गई. प्रयागराज के मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र के गऊघाट यमुना नदी में बुधवार को ये हादसा हुआ. तैराकी सीखने वाले युवक का नाम अमन यादव बताया जा रहा है. वह अपने परिवार का इकलौता बेटा है, उसकी मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया.

तैराकी सिखाने के दौरान मरने वाला युवक ब्रह्मपुरी कॉलोनी झूसी छतनाथ का रहने वाला था. 20 वर्षीय अमन यादव इवनिंग क्रिश्चियन कॉलेज में बीएससी का छात्र था. अमन ने कॉलेज में एनसीसी भी ज्वाइन किया था. मृतक के पिता राम निरंजन यादव यूपी पुलिस सुल्तानपुर जिले में इंस्पेक्टर पद पर तैनात है.

मृतक अमन यादव 20 दिनों से तैराकी सीखने के लिए अपने दोस्तों के साथ गऊघाट जाया करता था. रोज की तरह मृतक युवक बुधवार को भी अपने दोस्तों के साथ तैराकी सीखने के लिए गऊघाट गया था. तैराकी सीखते सीखते अमन यादव गहरे पानी में चला गया. अमन को डूबते देखते हुए वहां खड़े उसके साथियों ने शोर मचाया, लेकिन तब तक वह गहरे पानी में डूब चुका था.

आनन फानन में अमन यादव को यमुना नदी से निकालकर उसे स्वरूप रानी अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. हालांकि पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. छात्रों का कहना है कि यमुना नदी में बिना किसी लाइफ इंस्ट्रक्टर या लाइफ जैकेट के बिना किसी को कैसे गहरे पानी में तैराकी सिखा सकते है? हालांकि की अब पुलिस इस मामले की पूरी जांच कर रही है.

अमन के साथी छात्रों ने तैराकी सिखाने वाले ट्रेनर पर आरोप लगाया कि छात्रों का कहना है की ट्रेनर ने अमन को बिना लाइफ जैकेट दिए पानी में उतार दिया था. छात्रों का यह भी कहना है की ट्रेनर की तरफ से कोई भी सुरक्षा के कदम नहीं उठाए गए. छात्रों ने आरोप लगाया ईसीसी कॉलेज एनसीसी स्टाफ की तरफ से बच्चों के जीवन के साथ बहुत बड़ी लापरवाही हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here