बस्ती के युवक ने मुबंई की रहने वाली महिला को शादी का झांसा देकर करीब डेढ़ साल तक यौन शोषण किया. पीड़िता ने इसकी शिकायत डीएम ऑफिस पर की, जहां युवक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

मुंबई से बस्ती पहुंची एक रेप पीड़िता की इंसाफ के लिए लड़ाई जारी है, जिसे उसके ही प्रेमी ने मुंबई से शादी का झांसा देकर बस्ती बुलाया था. मगर बस्ती आने के बाद प्रेमी गायब हो गया और शादी से इंकार कर दिया. पीड़िता ने DIG, SP, CO, SO से मिलकर न्याय की मांग की, लेकिन निराशा ही हाथ लगी.
आरोप है कि मुंडेरवा के रहने वाले युवक सैफ अली ने शादी का वादा कर युवती के साथ मुंबई से लेकर बस्ती के कई होटलों में डेढ़ साल तक यौन शोषण किया. FIR दर्ज न होने पर पीड़िता डीएम दफ्तर में अनशन पर बैठ गई. जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने पीड़िता की जीरो FIR दर्ज कर लिया है.
पीड़िता के शिकायत पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
बस्ती में महिलाओं के प्रति पुलिस और प्रशासन की संवेदनशीलता पर सवाल उठ रहे हैं, जबकि न्याय पाने के लिए पीड़िताओं को संघर्ष करना पड़ रहा है. पुलिस की टालमटोल का परिणाम यह है कि पीड़िताओं और शिकायतकर्ताओं को न्याय मिलने में देरी हो रही है और अपराधियों के हौसले बढ़ रहे हैं. पुलिस की लापरवाही और टालमटोल के कारण कई बार एफआईआर दर्ज नहीं होती या देर से होती है, जिससे अपराध बढ़ता है और पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पाता है.
इसके अलावा, पुलिस के इस रवैये से आम जनता में पुलिस पर भरोसा कम होता है और शिकायतकर्ता हिचकिचाते हैं. इसी से परेशान पीड़िता ने डीएम कार्यालय में अनशन भी किया ताकि न्याय सुनिश्चित हो सके, और हुआ भी, पीड़िता की शिकायत पर उसके प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
युवक ने पीड़िता के साथ कई बार किया दुष्कर्म
पीड़ित युवती का आरोप है कि बस्ती जनपद के रहने वाले सैफ अली नाम के एक युवक से उसका प्रेम प्रसंग शुरू हुआ और यह धीरे-धीरे इस कदर परवान चढ़ा कि बात शादी तक पहुंच गई. शादी का वादा कर सैफ अली ने पीड़िता के साथ मुंबई के कई होटलों में बलात्कार किया. इतना ही नहीं शादी के लिए पीड़िता को सैफ अली ने बस्ती भी बुलाया लेकिन अपने घर ले जाने के बजाय होटल में रखकर बलात्कार किया.
पीड़िता ने बताया कि सैफ अली ओला टैक्सी चलाता था और एक दिन शादी में जाने लिए टैक्सी बुक करने बाद सफर के दौरान उसकी मुलाकात सैफ से हुई. पीड़ित युवती मुंबई के एक नर्सिंग होम में नर्स की नौकरी करती है. धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत होने लगी और कुछ दिन बाद बातचीत का सिलसिला नजदीकियों में बदल गया. प्रेमी सैफ अली ने पीड़िता को अपने प्रेम जाल में ऐसा फंसाया कि वह प्यार में अंधी हो गई और सैफ अली जब भी उसे होटल में बुलाता था वह पहुंच जाती थी.
प्रेमी ने डेढ़ साल तक शादी का झांसा देकर पीड़िता के साथ रिलेशनशिप में रहा और देश के अलग-अलग शहरों के होटल में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया. लेकिन जब पीड़िता को यकीन हो गया कि सैफ अली उसके साथ धोखा कर रहा है तो उसने शादी का दबाव बनाना शुरू किया. जिससे बचने के लिए सैफ अली ने मुंबई से भागना मुनासिब समझा और बस्ती आ गया.
सैफ अली मुंडेरवा थाना क्षेत्र के कनैली गांव का निवासी है और जब पीड़िता इस बार बस्ती पहुंची तो वह सीधा प्रेमी के घर गई. जहां प्रेमी सैफ अली तो मिला नहीं मगर उसके घर वाले युवती को ही डांट कर घर से भगा दिए. परेशान युवती ने जिलाधिकारी कार्यालय पर आमरण अनशन शुरू किया. इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने आनन फानन में शिकायत के आधार पर जीरो एफआईआर दर्ज कर ली है.
फिलहाल आरोपी अभी पुलिस की पहुंच से दूर है और देखना होगा कि पीड़िता को इंसाफ कब मिलता है. क्योंकि दो राज्यों की पुलिस विवाद में उलझ गई है कि घटना उनके राज्य में हुई है या नहीं. वहीं पूरे मामले में डीएसपी स्वर्णिमा सिंह ने बताया कि युवती की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है.


