NATIONAL : अलीगढ़ के जवाहर पार्क में बुर्का पहनकर महिला से मिलने पहुंचा युवक, फिर…

0
114

अलीगढ़ के जवाहर पार्क में बुर्का पहनकर महिला से मिलने पहुंचे युवक का वीडियो वायरल हुआ है. भाजपा नेता प्रतीक चौहान ने पार्क में अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया है और कार्यदायी संस्था पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है और प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग हो रही है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत विकसित किए गए जवाहर पार्क में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में देखा गया कि एक युवक बुर्का पहनकर पार्क में एक महिला से मिल रहा था. वीडियो में युवक को महिला के साथ बैठे देखा गया, लेकिन जब वहां मौजूद एक युवक ने सवाल किए तो युवक ने बुर्का उतार दिया.

दरअसल, यह घटना अलीगढ़ के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित जवाहर पार्क की है. यहां आए दिन स्थानीय लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है. इसी बीच एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दावा किया गया कि युवक महिला के साथ अश्लील हरकतें कर रहा था. वहीं, वीडियो बना रहा शख्स जब कुछ सवाल करता है, तो युवक अपना बुर्का उतार देता है.

भाजपा से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता प्रतीक चौहान ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह पार्क स्मार्ट सिटी परियोजना की छवि को धूमिल करने का माध्यम बनता जा रहा है. चौहान ने प्रशासन से मांग की है कि पार्क की देखरेख करने वाली संस्था पर सख्त कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि यह घटना सिर्फ अश्लीलता ही नहीं, बल्कि सुरक्षा और सामाजिक मूल्यों के खिलाफ भी है.

घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है और प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग हो रही है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वीडियो की सत्यता को परखा जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here