पंजाब में पैट्रोल पंप पर फायरिंग के दौरान फतेहपुर-नंगाल के युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल

0
80

बटाला (पंजाब) के एक पैट्रोल पंप पर लूटपाट के इरादे से आए बदमाशों ने हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के अंतर्गत आते विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर के 2 युवकों पर गोलियां चला दीं। इस घटना में नंगाल निवासी केवल कुमार (40) की मौत हो गई, जबकि फतेहपुर निवासी हाड़ा रवि कुमार (36) गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम दो बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर पैट्रोल पंप पर पहुंचे और केवल कुमार से नकदी लूटने की कोशिश की। विरोध करने पर बदमाशों ने उसे गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर बाहर आए रवि कुमार पर भी हमला किया गया।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पैट्रोल पंप मालिक को सूचित किया। इसके बाद केवल कुमार और रवि को  अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने केवल कुमार को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि रवि कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है। सोमवार देर शाम केवल कुमार का अंतिम संस्कार कर दिया गया। पंचायत प्रधान नंगाल रछपाल सिंह ने प्रशासन से मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here