आमिर खान ने अमेजन प्राइम वीडियो से मिले ₹120 करोड़ के डिजिटल राइट्स ऑफर को ठुकरा दिया. कई लोग मान सकते हैं कि ये सिर्फ एक तरीका था दूसरे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स से और बेहतर डील पाने का, लेकिन ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने साफ किया कि आमिर ने ये फैसला इसलिए लिया ताकि वो इस सिस्टम को बदलने की कोशिश कर सकें.

बड़ी-बजट की एक्शन फिल्मों के इस दौर में भी आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ ने अपने पैर जमाए हुए हैं. फैंस के बीच इसका खूब क्रेज है. जबकि ये कोई भारी-भरकम एक्शन फिल्म नहीं बल्कि इमोशनल ड्रामा है. तारे जमीन पर की स्पीरिचुअल सीक्वल मानी जा रही सितारे जमीन पर की रिलीज नजदीक आते ही, आमिर खान ने इसके थिएटर और ओटीटी रिलीज को लेकर कुछ बड़े फैसले लिए हैं. उन्होंने फर्स्ट डे फर्स्ट शो के टाइमिंग से लेकर ओटीटी पर रिलीज में देरी तक के कई अहम निर्णय लिए हैं.
रिपोर्ट्स कहती हैं कि, आमिर खान ने अमेजन प्राइम वीडियो से मिले ₹120 करोड़ के डिजिटल राइट्स ऑफर को ठुकरा दिया. कई लोग मान सकते हैं कि ये सिर्फ एक तरीका था दूसरे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स से और बेहतर डील पाने का, लेकिन ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने फिल्म इंफॉरमेशन में साफ किया कि आमिर ने ये फैसला इसलिए लिया ताकि वो इस सिस्टम को बदलने की कोशिश कर सकें. हाल के इंटरव्यूज में आमिर इस बात को कई बार कह चुके हैं कि थिएटर और ओटीटी रिलीज के बीच का 8 हफ्तों का गैप एक गलत बिजनेस मॉडल है.
इस फैसले के साथ आमिर ने एक बार फिर साबित किया है कि वो सिर्फ बातें नहीं करते, बल्कि खुद आगे बढ़कर उदाहरण पेश करते हैं. अगर उनकी ये रणनीति सफल होती है और ओटीटी पर रिलीज न होने से फिल्म की बॉक्स ऑफिस कमाई बढ़ती है, तो ये पूरे फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी सीख हो सकती है. लेकिन अगर ये दांव उल्टा पड़ा, तो सितारे जमीन पर को ₹120 करोड़ की आसान कमाई का नुकसान हो सकता है.

