आमिर खान की बेटी आयरा खान अपनी पर्सनल लाइफ लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. आयरा खान ने हाल ही में बताया कि वो कुछ कमाती नहीं हैं.आमिर खान की बेटी आयरा खान ने बॉलीवुड में एंट्री नहीं ली है. आयरा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी वोकल रही हैं. उन्होंने अपने डिप्रेशन को लेकर खुलकर बात की है. हाल ही में आयरा ने बताया कि कुछ काम न करने को लेकर वो यूजलेस फील करती हैं.

आयरा खान ने कहा, ‘मैं 26-27 साल की हूं. मेरे मां-बाप ने मेरे ऊपर बहुत पैसे खर्च किए हैं. और मैं दुनिया में बेकार इंसान हूं. मैं कुछ नहीं कर रही हूं.’ इस पर आमिर ने उन्हें टोका और कहा कि आयरा का मतलब कुछ न कमाने को लेकर है. हालांकि, अब वो मेंटल हेल्थ सपोर्ट NGO Agatsu Foundation चलाती है.
आयरा ने कहा कि उन्हें अपनी लाइफ जैसे निकली है उसे लेकर सेटिस्फेक्शन नहीं है. आमिर ने इस पर कहा कि उनके लिए ये कोई फैक्टर नहीं है. आमिर ने कहा कि वो खुश हैं कि आयरा लोगों की मदद कर रही हैं. आमिर ने कहा, ‘ आप पैसे कमा रहे हो या नहीं, वो मेरे लिए जरुर नहीं है. आप काम अच्छा कर रहे हो. वो मेरे लिए जरुरी है.’
बता दें कि आयरा खान आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी हैं. आयरा खान का एक भाई भी है. उनके भाई का नाम जुनैद खान है. जुनैद ने बॉलीवुड में एंट्री कर ली है. जुनैद ने 2024 में बॉलीवुड डेब्यू किया. वो फिल्म महाराज में नजर आए. इसके अलावा वो लवयापा में भी दिखे. वहीं आयरा की बात करें तो उन्होंने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपूर शिखरे संग शादी की है.
नुपूर संग आयरा की शादी काफी चर्चा में रही थी. नुपूर दौड़ते हुए अपनी बारात लेकर पहुंचे थे. उन्होंने जिमवियर में ही शादी की थी.


