बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की मचअवेटेड फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. हालांकि फिल्म को कुछ लोग आमिर की कमबैक फिल्म बता रहे हैं तो वहीं लोगों ने इसे रीमेक कहकर ट्रोलिंग भी शुरू कर दी है.

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की मचअवेटेड फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में आमिर दिव्यांग खिलाड़ियों की बास्केटबॉल टीम के कोच के रूप में दिखाई दे रहे हैं. ट्रेलर में जबरदस्त कॉमेडी के साथ ही इमोशनल तड़का भी देखने को मिल रहा है. वहीं सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर लोगों के मिले-जुले रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. कुछ लोग जहां इसे आमिर की कमबैक फिल्म बता रहे हैं तो वहीं लोगों ने इसे रीमेक कहकर ट्रोलिंग भी शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक ‘सितारे जमीन पर’ पिछले साल 2024 में रिलीज होनी थी लेकिन कुछ कारणों के चलते ये पोस्टपोन हो गई थी. फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के सुपर फ्लॉप होने के बाद आमिर इस फिल्म से कमबैक कर रहे हैं. ट्रेलर ने लोगों के बीच एक्साइटमेंट तो बढ़ा दी है लेकिन रीमेक वाली बात आमिर के लिए परेशानी बन सकती है.
बहुत कम लोग इस बात को जानते हैं कि आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ जेवियर फेसर की 2018 में आई स्पैनिश फिल्म ‘कैंपियोन्स’ (Campeones) की ऑफिशयल रीमेक है. इस फिल्म को इंग्लिश में साल 2023 में ‘चैंपियंस’ (Champions) के नाम से रिलीज किया गया था. फिल्म के एक्टर वुडी हैरेलसन थे. अब ‘सितारे जमीन पर’ का ट्रेलर आने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने दोनों ही फिल्मों का फ्रेम-बाय-फ्रेम कंपेरिजन तक कर दिया. जो अब वायरल हो रहा है.
दरअसल सोशल मीडिया यूजर्स ने चैंपियन और सितारे जमीन पर के कुछ सीन को शेयर किया है. जिसमें दिखाया गया हर सीन आमिर की फिल्म से मेल खा रहा है. फिर में आमिर का शराब पीकर गाड़ी चलाना हो या कोर्ट रूम में जज के साथ बहस हो या फिर दिव्यांग खिलाड़ियों का बास्केटबॉल खेलना. इसे ही लेकर अब सोशल मीडिया पर आमिर खान की ट्रोलिंग हो रही है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक यूजर ने हॉलीवुड फिल्म ‘चैंपियन’ का वीडियो अपलोड़ कर लिखा कि ‘सितारे जमीन पर’ का ट्रेलर खराब था और हर सीन ओरिजनल फिल्म चैम्पियंस ट्रेलर की नकल लग रहा था. वहीं एक यूजर ने लिखा कि मैं ‘सितारे जमीन पर’ के अच्छे प्रदर्शन की कामना कर रहा हूं (रीमेक होने के बावजूद). इसका कारण यह है कि बड़े अभिनेताओं को अच्छे कंटेंट वाले छोटे प्रोजेक्ट पर काम करना सामान्य बात है.
एक यूजर ने लिखा कि सितारे जमीन पर का ट्रेलर ने निराश कर दिया है. आमिर इमोशन और एक्साइटमेंट करने में फेल रहे. ये रीमेक फिल्म डिजास्टर है. आमिर खान अभी भी उस PK टोन में फंसे हुए हैं.
मूवी में आमिर बास्केटबॉल कोच बने हैं. वो फिल्म में 10 दिव्यांग खिलाड़ियों को ट्रेन करने की जिम्मेदारी उठाते हैं. इन 10 दिव्यांगों को आमिर नेशनल के लिए तैयार करते हैं. कॉमेडी, स्ट्रगल और इमोशंस के डोज के साथ कहानी आगे बढ़ती है. ये फिल्म टीमवर्क, स्पोर्ट्समैन स्प्रिट, खुद की कमियों से लड़ना और हर मुश्किल फेज को हंसते हुए जीने की कोशिश को दिखाती है. फिल्म 20 जून को रिलीज होगी. इसे आर. एस. प्रसन्ना ने इसे डायरेक्ट किया है. फिल्म में आमिर के साथ जेनेलिया डिसूजा की जोड़ी बनी है.

