NATIONAL : दिल्ली में बिजली कट पर AAP विधायकों का विधानसभा में हंगामा, आतिशी बोलीं- ‘विपदा है BJP सरकार’

0
100

नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि रेखा गुप्ता सरकार ने सिर्फ डेढ़ महीने में ही दिल्ली की चलती-फिरती बिजली व्यवस्था को बिगाड़ दिया. दिल्ली में फिर लंबे-लंबे पावर कट होने लगे हैं.

आम आदमी पार्टी लगातार आरोप लगा रही है कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार आते ही लोगों को लंबे-लंबे पावर कट से जूझना पड़ रहा है. इसके विरोध में मंगलवार (1 अप्रैल) नेता प्रतिपक्ष आतिशी समेत आम आदमी पार्टी के विधायकों ने बिजली कटौती के मुद्दे पर विधानसभा में चर्चा की मांग की. स्पीकर द्वारा चर्चा की इजाजत न मिलने के बाद विपक्ष ने सदन में हंगामा मचाया और सदन से वॉकआउट कर दिया.

दिल्ली विधानसभा सदन से बिजली के मसले पर वर्कआउट करने के बाद आप विधायकों ने परिसर में बीजेपी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की. आप विधायकों ने सीएम रेखा गुप्ता से से मांग की कि वे दिल्ली वालों को 24 घंटे बिजली मुहैया कराएं.

नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि बीजेपी की ‘विपदा’ सरकार ने मात्र डेढ़ महीने में ही दिल्ली की चलती-फिरती बिजली व्यवस्था को बिगाड़ दिया है. जबकि पिछले 10 साल में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में ‘‘आप’’ की सरकार ने दिल्ली को निर्बाध 24 घंटे बिजली दी थी. नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि मार्च के महीने में ही दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में अन-शेड्यूल्ड लंबे-लंबे पावर कट हो रहे हैं. नरेला, बवाना, रोहिणी, नजफगढ़, करावल नगर या नई दिल्ली क्षेत्र समेत दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में लंबे-लंबे पावर कट हो रहे हैं.

सोशल मीडिया पर छतरपुर, बुराड़ी, दिल्ली यूनिवर्सिटी समेत दिल्ली के तमाम हिस्सों से बिजली कटौती की शिकायत आ रही है. पिछले एक महीने से सोशल मीडिया बिजली कटौती की शिकायतों से भरा पड़ा है. पिछले 10 साल में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली के लोगों को निर्बाध 24 घंटे बिजली दी, बिना किसी पावर कट के बिजली दी है.

आतिशी ने कहा कि बीजेपी की केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा में पेश किए गए आंकड़े और केंद्रीय विद्युत मंत्रालय के रिपोर्ट दिखाते हैं कि दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती है. वहीं, दिल्ली में बीजेपी की सरकार बने अभी मात्र डेढ़ महीना ही हुआ है और इस डेढ़ महीने में ही बिजली की चलती-फिरती व्यवस्था को बिगाड़ दिया है. आज दिल्ली विधानसभा में बिजली कटौती के मुद्दे पर चर्चा के लिए आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा और कुलदीप कुमार ने नोटिस दिया है. हम उम्मीद करते हैं कि दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष इस मुद्दे पर जरूर चर्चा कराएंगे.

आम आदमी पार्टी विधायक संजीव झा ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि 28 मार्च को जगतपुर गांव और बुराड़ी में घंटों तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. यह पावर कट क्षेत्रवासियों के लिए गंभीर परेशानी का कारण बना. मैं ऊर्जा मंत्री और दिल्ली सरकार से इस विषय पर जवाब और स्थायी समाधान की मांग करता हूं. ताकि लोगों को भविष्य में इस तरह की परेशानी न हो.

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here