Himachal: कुल्लू के गड़सा में पैराग्लाइडिंग के दौरान हुआ हादसा, तमिलनाडु के पर्यटक की गई जान

0
82

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के अंतर्गत पर्यटन स्थल गड़सा में पैराग्लाइडिंग के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक पर्यटक की जान चली गई। यह हादसा शाम के समय हुआ, जब 2 पैराग्लाइडर आपस में टकरा गए। हादसे में  मारे गए पर्यटक की पहचान 28 वर्षीय जयेश के रूप में हुई है जोकि कोयंबटूर, तमिलनाडु का रहने वाला था।

जानकारी के अनुसार जयेश अपने दोस्तों के साथ कुल्लू घूमने आया था और उसने गड़सा में पैराग्लाइडिंग का अनुभव लेने का निर्णय लिया था। हादसे के समय वह अपने पायलट के साथ उड़ान भर रहा था। अचानक दोनों पैराग्लाइडर आपस में टकरा गए, जिसके परिणामस्वरूप जयेश की मौत हो गई और पायलट गंभीर रूप से घायल हो गया। पायलट को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि शुरूआती जांच में यह हादसा पैराग्लाइडिंग के संचालन में लापरवाही के कारण हो सकती है। जांच के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि हादसा किस कारण से हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here