NATIONAL : झारखंड के दुमका में हादसा… नदी में नहाते समय दो चचेरी बहनों की डूबकर मौत, गांव में पसरा मातम

0
66

झारखंड के दुमका जिले में दिल दहला देने वाला हादसा हो गया. यहां नदी में नहाने गईं दो चचेरी बहनों की डूबकर मौत हो गई. मृतकों में एक नाबालिग भी शामिल थी. यह हादसा उस समय हुआ, जब दोनों बहनें फिसलकर गहरे पानी में चली गईं. मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

झारखंड के दुमका जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. यहां नदी में नहाने गई दो चचेरी बहनों की डूबने से मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और कार्रवाई पूरी कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में हादसा डूबने से मौत का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.

एजेंसी के अनुसार, यह घटना शुक्रवार को गंदरकपुर गांव में हुई, जिसने पूरे गांव को गमगीन कर दिया. मृतकों की पहचान 16 वर्षीय पूजा गोराई और 20 वर्षीय उमा के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, दोनों बहनें गर्मी की तपिश से राहत पाने के लिए गांव के पास बह रही नदी में नहाने गई थीं. नहाते समय उनका संतुलन बिगड़ गया और वे गहरे पानी में फिसलकर डूब गईं. आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते, तब तक दोनों बहनें पानी में समा चुकी थीं. गांव वालों ने तत्काल उन्हें बाहर निकाला और दुमका सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया.

दोनों लड़कियां आपस में ममेरी बहनें थीं. पूजा गोराई पढ़ाई कर रही थी, जबकि उमा स्नातक की पढ़ाई पूरी कर चुकी थी. दोनों की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. घर में कोहराम मच गया है और गांव में भी मातमी सन्नाटा पसरा रहा.यह हादसा गर्मी के मौसम में पानी से जुड़ी लापरवाही की एक बार फिर चेतावनी बनकर सामने आया है. प्रशासन और पुलिस ने लोगों से अपील की है कि नदी या तालाब में नहाते समय बेहद सतर्क रहें, खासतौर पर बच्चों और किशोरों को अकेले पानी में न जाने दें.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here