PUNJAB : ऑनलाइन बैटिंग की लत… बहन ने अलमारी से पैसे निकालते देखा तो भाई कर दिया हत्या

0
74

अमृतसर के मकबूलपुरा इलाके में ऑनलाइन बैटिंग के चक्कर में एक युवक ने अपनी ही बहन की तेजधार हथियार से हत्या कर दी. आरोपी अलमारी से पैसे निकाल रहा था और बहन ने देख लिया. रोकने पर दोनों में झगड़ा हुआ और गुस्से में आकर भाई ने बहन की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.

पंजाब के अमृतसर से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने ऑनलाइन गेम और बैटिंग की लत के चलते अपनी ही बहन की हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की. यह घटना मकबूलपुरा इलाके में हुई.

मृतका की पहचान निशा के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार आरोपी देर रात अलमारी से पैसे निकाल रहा था ताकि वह अपने ऑनलाइन गेम के कर्ज चुका सके और आगे गेम खेल सके. इसी दौरान निशा ने उसे पैसे निकालते हुए देख लिया और रोकने की कोशिश की. दोनों के बीच झगड़ा हुआ और आरोपी ने गुस्से में आकर तेजधार हथियार से बहन की हत्या कर दी.

आरोपी और मृतका दोनों बीसीए की पढ़ाई कर रहे थे. परिवार वालों का कहना है कि उन्होंने देर रात कमरे से आवाजें सुनीं. जब वो अंदर पहुंचे तो देखा कि निशा खून से लथपथ पड़ी थी और आरोपी पास में खड़ा था. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतका की मां जतिंदर कौर ने बताया कि उनका बेटा ऑनलाइन गेम की लत में बुरी तरह फंसा हुआ था और पहले भी कई बार पैसे हार चुका था. आरोपी को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया है. जसरूप बाठ, एडीसीपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here