शादी के आठ साल बाद सागरिका घाटगे और जहीर खान पेरेंट्स बन गए हैं. कपल ने पोस्ट शेयर कर अनाउंस किया है कि उन्होंने बेबी बॉय का वेलकम किया है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे और उनके क्रिकेटर पति जहीर खान के घर खुशी के मारे सातवें आसमान पर हैं. दरअसल ये जोड़ी पेरेंट्स बन है. बुधवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अनाउंस किया कि वे बेबी बॉस के माता-पिता बन गए हैं. उन्होंने अपने लाडले का नाम भी रिवील कर दिया है.
चक दे इंडिया एक्ट्रेस सागरिका और उनके पति जहीर ने एक जॉइंट पोस्ट में बेबी बॉय का वेलकम करने की अनाउंसमेंट की है. कपल ने अपने लाडले के साथ ब्लैक एंड व्हाइट दो तस्वीरें शेयर की हैं. एक फोटो में जहीर अपने नन्हे प्रिंस को गोद में लिए हुए बैठे हैं और सागरिका उनके बगल में बैठी मुस्कुराती नजर आ रही हैं. वहीं दूसरी फोटो में कपल के लाडले का चेहरा भी नजर आ रहा है और उसने जहीर की उंगली पकड़ी हुई है.
वहीं इन तस्वीरों के साथ सागरिका और जहीर ने कैप्शन में अपने बेटे का नाम भी रिवील कर दिया है. पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है, “प्यार, ग्रेटिट्यूड और डिवाइन ब्लेसिंग्स के साथ हम अपने प्यारे छोटे बेबी बॉय फतेहसिंह खान का वेलकम करते हैं.”
वहीं जैसे ही सागरिका और जहीर ने बेबी बॉय के वेलकम की अनआउंसमेंट की. वैसे ही फैंस और सेलेब्स ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया. शार्क टैंक इंडिया के अनुपम मित्तल ने लिखा, “बधाई हो दोस्तों, गॉड ब्लेस.” डायना पेंटी, अंगद बेदी, नंदीश सिंह संधू, हुमा कुरेशी और अथिया शेट्टी ने भी कपल को बधाई दी है.
सागरिका घाटगे और पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान ने 2017 में इंडियन प्रीमियर लीग सीज़न के दौरान एक सगाई की थी. फिर इस जोड़े ने 23 नवंबर, 2017 को मुंबई में एक सिंपल रजिस्टर्ड मैरिज की थी जिसके बाद कई जश्न मनाने वाले कार्यक्रम हुए, जिसमें मेहंदी फंक्शन और एक ग्रैंड रिसेप्शन शामिल था, जिसमें खेल और मनोरंजन जगत की कई हस्तियों ने शिरकत की थी.


