JODHPUR : मामूली टक्कर के बाद गुस्साए कार सवार ने बीच सड़क तान दी पिस्तौल, लोगों ने कर दी धुनाई

0
72

जोधपुर के सरदारपुरा में मामूली टक्कर विवाद में कार सवार हुकमसिंह ने गुस्से में बस पर रिवॉल्वर तान दी, जिससे गुस्साए लोगों ने उसकी पिटाई कर दी.


जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के सरदारपुर पुलिस थाना क्षेत्र में मामूली गाड़ी की टक्कर के विवाद के बाद एक युवक की भीड़ में पिटाई कर दी. आरोप है कि कार को बस ने टक्कर मार दी. इसके चलते कार सवार युवक ने गुस्से में सड़क पर ही रिवाल्वर तान दी. इस पर आसपास के लोग गुस्सा हो गए और उन्होंने युवक के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया.

इस घटना का लाइव सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें कुछ लोग बेरहमी से युवक की पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.श्री राजेंद्र सिंह पुलिस आयुक्त जोधपुर के निर्देशन में जिला जोधपुर पश्चिम के पुलिस थाना सरदारपुर की टीम के द्वारा अवैध देशी पिस्टल मय 03 जिंदा कारतूश के साथ आरोपी को किया गया गिरफ्तार.

यह घटना जोधपुर के पांचवी रोड से 12वीं रोड की और जाने वाली लिंक रोड की बताई जा रही है. इस सड़क पर रोड बनाने का काम चल रहा है. सड़क पर गड्ढे होने से इसमें आगे चल रही आईआईटी की बस एक कर से टकरा गई. कार सवारी युवक टक्कर लगने से आग बबूला हो गया और उसने कार से बाहर निकाल कर बस ड्राइवर पर रिवाल्वर तान दी.

ऐसा देखकर मौके पर लोग इकट्ठा हो गए. लोगों को भी गुस्सा आ गया. उसके हाथ से रिवाल्वर छीन कर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस घटना को लेकर सरदारपुरा पुलिस थाने से टीम भी मौके पर पहुंच गई. कार सवार युवक को लोगों से छुड़ाया फिलहाल पुलिस अभी जांच करने में जुटी हुई है कि युवक रिवाल्वर कहां से लाया था.

सरदारपुरा थानाधिकारी रामकृष्ण ताड़ा ने बताया कि आज सुबह पांचवीं से12वीं रोड के बीच में कार सवार युवक और बस चालक के बीच में मामूली कट लगने पर विवाद हो गया था. जिस पर विवाद बढ़ा और लोग भी एकत्र हो गए थे. कार सवार युवक ने अपने पास रखी रिवाल्वर निकाल ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को पकड़ लिया.

थानाधिकारी रामकृष्ण ताड़ा ने बताया कि युवक जालोर जिले के आहोर स्थित कांबा का रहने वाला हुकमसिंह है. जोकि अपनी बहन से मिलने जोधपुर आया था. बस चालक की तरफ से कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here