आगरा के बाद अब संभल में परेशान पति ने दी जान, सुसाइड नोट में लिखा- ‘मेरी मौत के जिम्मेदार पत्नी और ससुराल वाले’

0
87

संभल जिले में एक युवक ने कथित तौर पर अपनी पत्नी के उत्पीड़न से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि आरोपी पत्नी समेत अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। मृतक की पहचान ऐंचोड़ा कंबोह पुलिस थाना क्षेत्र के मौसमपुर गांव निवासी गौरव कुमार (30) के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि कुमार ने रविवार को जहरीला पदार्थ निगल लिया था जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई।

प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुटी पुलिस
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि कुमार को अस्पताल ले जाया गया जहां मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। गौरव के पिता कृष्णपाल सिंह की शिकायत के बाद पुलिस ने गौरव की पत्नी प्रिया और दो अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

शादी के कुछ समय बाद ही पति-पत्नी में शुरु हो गया था विवाद
कृष्णपाल सिंह के मुताबिक उनके बेटे गौरव की शादी एक साल पहले मुरादाबाद जिले के सोनकपुर, अलीनगर निवासी प्रिया से हुई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि शादी के कुछ समय बाद ही गौरव और उसकी पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया और प्रिया मायके चली गई। कृष्णपाल ने आरोप लगाया कि प्रिया ने कथित तौर पर गौरव से रुपए की मांग की और मांग पूरी नहीं होने पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराने की धमकी दी जिससे परेशान होकर ही गौरव ने यह कदम उठाया।

सुसाइट नोट में मृतक ने प्रिया और उसके परिवार को ठहराया जिम्मेदार
मृतक के पिता ने दावा किया कि उनके बेटे ने सुसाइट नोट में अपनी मौत के लिए प्रिया और उसके परिवार को जिम्मेदार ठहराया। असमोली के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) कुलदीप कुमार ने बताया कि प्रिया और दो अन्य के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here