ENTERTAINMENT : ब्रेकअप के बाद फिर तारा की लाइफ में हुई प्यार की एंट्री, रैपर बादशाह को कर रहीं डेट? शिल्पा शेट्टी ने खोली पोल, बोलीं- ‘दिन में भी तारे…’

0
82

बादशाह और तारा सुतारिया के रिलेशनशिप में होने के रूमर्स फैल गए हैं. दरअसल शिल्पा शेट्टी ने एक रियलिटी शो के दौरान दोनों के अफेयर का हिंट दिया है.

तारा सुतारिया अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा सुर्खियों में रहती हैं. एक्ट्रेस एक बार फिर चर्चा में हैं. दरअसल इस बार रैपर बादशाह के साथ उनके लिंकअप के रूमर्स फैल गए हैं. हालांकि ये अफवाहें तब शुरू हुई जब शिल्पा शेट्टी ने एक रियलिटी शो में तारा और बादशाह के कथित रिश्ते के बारे में एक बड़ा हिंट दिया. उन्होंने तारा का नाम लेकर बादशाह को मज़ाकिया अंदाज़ में चिढ़ाया, जिससे वह शरमा गए और अटकलों को और हवा मिल गई.

दरअसल तारा और बादशाह के अफेयर के रूमर्स इंडियन आइडल 15 के सेट से फैले. जज शिल्पा शेट्टी ने बादशाह को तारा का नाम लेकर छेड़ा था. दरअसल शिल्पा ने कहा था,”बादशाह मैंने सुना है कि दिन में भी तारे देख रहे हैं आप. तारा देख रहे हैं आप. अरे, 90 के दशक का दौर हम लोग सेलिब्रेट कर रहे हैं, एक गाना याद आया मुझे खास तौर पर सिर्फ आप के लिए. ‘टन टना टन टन टन टन टन तारा,चलती है क्या 9 से 12?’ यही गाना गा रहे हैं ना आप, तुम लाल क्यों हो गए हो?”

बता दें कि तारा सुतारिया पहले अभिनेता आदर जैन के साथ रिलेशनशिप में थीं. हालांकि ये जोड़ी नवंबर 2023 में अलग हो गईं थी. वहीं इस साल आदार ने अलेखा आडवाणी के साथ शादी कर ली थी. वहीं तारा सुतारिया के अरुणोदय सिंह के साथ डेटिंग की अफवाह भी फैली थी, हालांकि, अभी तक इस पर कोई पुष्टि नहीं हुई है.

बता दें कि तारा ने ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वह ‘मरजावां’, ‘हीरोपंती 2’, ‘एक विलेन रिटर्न्स’ और थ्रिलर फिल्म ‘अपूर्वा’ में नजर आईं. उन्होंने अजय भूपति द्वारा निर्देशित ‘तड़प’ में अहान शेट्टी के साथ भी काम किया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here