ENTERTAINMENT : तलाक के बाद श्वेता तिवारी से राजा चौधरी ने मांगा था अपना हिस्सा, ऐसा हो गया था एक्स-हसबैंड का हाल

0
92

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही हैं. उनकी पहली शादी राजा चौधरी से हुई थी मगर शादी के कुछ सालों बाद दोनों अलग हो गए थे.

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने अपनी पर्सनल लाइफ में कई मुश्किलें झेली हैं. उन्होंने दो बार शादी की मगर दोनों ही शादी नहीं चल पाईं. श्वेता की पहली शादी राजा चौधरी से हुई थी. उनकी एक बेटी पलक तिवारी है. राजा ने श्वेता से तलाक के बाद एलिमनी को लेकर बात की थी. उन्होंने अपना हिस्सा मांगा था.

राजा चौधरी ने एक इंटरव्यू में श्वेता तिवारी से तलाक के बाद एलिमनी को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा था- उन दोनों की ज्वाइंट प्रॉपर्टी थी. श्वेता को पलक की कस्टडी चाहिए थी. ऐसे में वो सड़क पर नहीं रहते. उन्हें अपना हिस्सा चाहिए था.

राजा ने कहा था- श्वेता ने उन्हें सिर्फ एक छोटा फ्लैट दिया था. 5-7 साल की कमाई वो अपने साथ लेकर चली गई थीं. मेरे पास कुछ नहीं बचा था.राजा ने कहा था- श्वेता के परिवारवाले उनकी शादी के लिए तैयार नहीं थे इस वजह से उन्होंने कोर्ट मैरिज की थी. अब वो जब दूसरे लोगों को साथ देखते हैं तो उन्हें बेटी पलक की याद आती है और पछतावा भी होता है.

राजा ने कहा था- घरेलू हिंसा जैसी बातें बेबुनियाद हैं. जब आप कोर्ट जाते हैं चार झूठे केस तो ऐसे ही लगा देते हैं. मुझे बहुत अच्छे से फॉलोअप मिला और मुझे एकदम राक्षस बना दिया गया. मैं उस समय में विलेन था. जिन लोगों के साथ फैमिली शुरू की उन्होंने ही विलेन बना दिया था. अब सच्चाई कौन जानता है.बता दें राजा अब कई बार बेटी पलक से मिलते हैं. उनकी और पलक की कुछ समय पहले मिलने की फोटो भी सामने आई थी. बेटी से मिलने के बाद राजा बहुत ज्यादा खुश हो गए थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी भी जाहिर की थी.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here