प्रेमिका स्वाति यादव ने बताया वह दो-तीन महीनों से सूरज को जान रही है. हालांकि प्रेमी सूरज ने दावा किया कि वह एक-दूसरे को 6-7 साल से जान रहे हैं. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया है.

Bhagalpur Love Affair News: बिहार के भागलपुर रेलवे स्टेशन पर एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को ट्रेन से उतारकर सिंदूर से उसकी मांग भर दी. लड़की के साथ उसकी मां मौके पर थी. भाई भी साथ में था. इसके बाद काफी देर तक हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ. पूरा मामला बीते रविवार (20 अप्रैल, 2025) की दोपहर का है. युवक का नाम सूरज बताया जा रहा है जबकि लड़की ने अपना नाम स्वाति यादव बताया है. दोनों बालिग हैं.
बताया जाता है कि स्वाति यादव मां और चचेरे भाई के साथ किसी शादी समारोह में साहिबगंज जा रही थी. इसी क्रम में स्वाति का प्रेमी सूरज उसका पीछा करते हुए भागलपुर पहुंच गया. भागलपुर स्टेशन पर लड़की को ट्रेन से उतारकर सिंदूर से उसकी मांग भर दी. यह देखते ही उसकी मां और चचेरा भाई आग-बबूला हो गए. मौके पर पुलिस पहुंची. डायल 112 की टीम पूछताछ के लिए दोनों को कोतवाली थाना ले गई.
इस मामले को लेकर प्रेमिका स्वाति यादव ने बताया वह दो-तीन महीनों से सूरज को जान रही है. हालांकि प्रेमी सूरज ने दावा किया कि वह एक-दूसरे को 6-7 साल से जान रहे हैं. वह लड़की से प्यार करता है. लड़की ने बताया कि उसकी उम्र 20 साल है. वह बीए पार्ट वन में बरियारपुर में पढ़ाई कर रही है. बताया जा रहा है कि ये दोनों (लड़का और लड़की) बरियारपुर के ही रहने वाले हैं.
उधर लड़की की रोती-बिलखती मां ने कहा कि लड़का उनकी बेटी का पीछा करते हुए बरियारपुर से भागलपुर पहुंच गया. उन्होंने यह भी कहा कि लड़के ने अपने सिर को लड़की के सिर से सटाया और कहता है कि उसने सिंदूर दिया है. हालांकि लड़की ने कहा कि वह शादी करना चाहती है. घर भी नहीं जाएगी. अगर मरना है तो वह मरेगी. पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों को समझाया गया है.


