NATIONAL : सीजफायर के बाद लौटी रौनक, जयपुर से जैसलमेर तक बढ़ी टूरिस्ट की भीड़

0
91

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक किए जाने के बाद राजस्थान में पर्यटन लगभग खत्म सा हो गया था, लेकिन सीजफायर के बाद अब पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है.

भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के कई दिन शांतिपूर्वक बीतने के बाद जहां अब जनजीवन पूरी तरह सामान्य हो चुका है, वहीं बॉर्डर से सटे हुए राजस्थान में पर्यटक भी फिर से घूमने के लिए आने लगे हैं. राजधानी जयपुर से लेकर जैसलमेर और माउंट आबू तक फिर से पर्यटकों की भीड़ नजर आने लगी है. इससे कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं. पर्यटकों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो सुरक्षित माहौल दिया है, उसी की वजह से वह बेफिक्र होकर छुट्टियां बिताने राजस्थान पहुंचे हुए हैं.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद सात मई को पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक किए जाने के बाद राजस्थान में पर्यटन लगभग खत्म सा हो गया था. सभी प्रमुख पर्यटक स्थल सूने पड़े हुए थे. लोगों ने अपनी बुकिंग कैंसिल कर दी थी. कारोबारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए थे.

पाकिस्तान के साथ सीजफायर के चार दिन शांतिपूर्वक बीतने के बाद पर्यटक स्थल फिर से गुलजार होने लगे हैं. टूरिस्ट की संख्या लगभग पहले जैसी होने लगी है. राजधानी जयपुर के हवामहल, जंतर मंतर, अल्बर्ट हॉल, चिड़ियाघर और आमेर का किला समेत दूसरे पर्यटक स्थलों पर टूरिस्ट की खासी भीड़ दिखाई देने लगी है. इस वीकेंड पर राजस्थान में पर्यटन का कारोबार पूरी तरह पटरी पर आने की उम्मीद है. जयपुर के साथ ही जैसलमेर, जोधपुर, माउंट आबू और दूसरे प्रमुख टूरिस्ट प्वाइंट पर भी पर्यटकों की चहल पहल देखने को मिल रही है.

राजधानी जयपुर के पर्यटन स्थलों पर पहुंचे टूरिस्टों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार ने जिस तरह आतंकवादियों को मुंह तोड़ जवाब दिया और शांति का माहौल कायम किया, उसके चलते उन्हें अब ना तो डर लग रहा है और ना ही उनके मन में किसी तरह की कोई शंका है. पर्यटकों का कहना है कि अगर हालात सामान्य नहीं हुए होते तो वह घूमने के लिए कतई ना आते. राजस्थान में भारत के कोने-कोने से पर्यटक सैर सपाटे के लिए पहुंचे हैं, साथ ही बड़ी संख्या में विदेशी टूरिस्ट भी घूमने के लिए आ रहे हैं. पर्यटकों की बढ़ती संख्या ने कारोबारियों को खासी राहत दी है. उनके लिए भी माहौल इतनी तेजी से सामान्य होना हैरान करने वाला है.

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here